Bigg Boss 16: टेलीविजन का मोस्ट अवेटेड इन देश का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 1 अक्टूबर से आगाज हो चुका है। बिग बॉस के घर में इस बार एक से एक धुरंधर सेलेब्स कैद हुए हैं। इसमें तजाकिस्तान से आए अब्दुल राजिक लोगों का ध्यान खींचने में काफी कामयाब हुए हैं। शो मे लोग अब्दुल राजिक को काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले एपिसोड में अर्चना गौतम के अब्दु राजिक के बारे में कमेंट करने पर भी लोग काफी गुस्सा हुए थे।
सितंबर में ही यूट्यूबर अब्दुल राज़िक (Abdul Razik) के नाम का ऐलान बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट के तौर पर हो चुका था।अब्दु राजिक को हिंदी बोलना नहीं आता है। वह एक बहुत ही अच्छे सिंगर और मुक्केबाज है लेकिन उन्हें हिंदी नहीं आती है। उनकी सहायता के लिए बिग बॉस ने साजिद खान को अब्दु का ट्रांसलेटर बनने के लिए कहा है। अब्दु एक सोशल मीडिया सेंसेशन है और उनकी लोकप्रियता का अंदाजा हम इस प्रकार लगा सकते हैं कि बॉलीवुड की एक जानी-मानी हसीना को अब्दु राजिक से प्यार हो गया। इस हसीना ने पहले उसे गर्लफ्रेंड बनाने का सुझाव दिया और बाद में खुल्लम खुल्ला शादी करने का प्रस्ताव ही दे डाला।
यह हसीना कोई और नहीं बल्कि उतरन फ्रेम टीना दत्ता (Tina Dutta) है। दरअसल सभी कंटेस्टेंट बैठे हुए मजाक मस्ती के मूड में थे। तभी टीना ने अब्दु राजिक के सामने पहले डेटिंग का प्रस्ताव किया। टीना की बात सुनते ही अब्बू शर्मा गए। उस बाद टीना दत्ता (Abdul Razik-Tina Dutta) ने डायरेक्ट ही उन्हें शादी का प्रस्ताव दे डाला। इस बात पर भी अब्दु राजिक ब्लश होकर शर्माने लगे थे।
दरअसल टीना ने शो के प्रीमियर पर सलमान खान के सामने इस बात का इकरार भी किया था कि वह अपना लाइफ पार्टनर चुनने करने के लिए इस शो का हिस्सा बनी है। क्योंकि आज तक सीजन में कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिन्हें अपना पार्टनर इस सीजन के बाद मिला है।
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता एक वक्त घर-घर में फेमस थीं। साल 2008 में कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाली सीरियल उतरन ने टीना को एक अलग पहचान दी थी। उनकी सागदी, मासूमियत और भोलेपन का हर कोई कायल हो चुका था। लेकिन उस बाद उन्हें देखने के लिए फैन्स की आंखें तरस गई हैं। वह न तो किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनी थी और न ही कभी किसी फिल्म या बेव सीरीज में नजर आई हैं। सुनने में आया है कि बिग बॉस के मेकर्स के लगातार 3 सालों के प्रयासों के बाद इस बार टीना इस शो का हिस्सा बनने के लिए हामी भरी है।
View this post on Instagram