दिवाली से पहले इस बार सोने के भावो में आ जाएगी भारी गिरावट , जाने एक्सपर्ट के हिसाब से क्या होंगे भाव और क्यों ?

Smina Sumra
3 Min Read

Gold Price on Diwali 2022: इस दिवाली के त्योहार पर आम जनता को बड़ा तोहफा मिलने के साथ ही दिवाली का त्योहार खास बनने वाला है। इसलिए क्योंकि इस बार दिवाली पर सोने की कीमतों (Gold Price Down) में बहुत बड़ी कटौती होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही खाने वाले तेल की कीमतों में भी गिरावट हो सकती है। सरकार द्वारा इस बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक पखवाड़े खाने वाले तेल और सोने-चांदी (Gold-Silver) के बेसिक इंपोर्ट प्राइस में कटौती करने का फैसला लिया गया है।

सरकार की ओर से जारी हुए बयान के अनुसार ग्लोबल मार्केट में भी कीमतों में बहुत बड़ा सुधार देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने कच्चे पाम ऑयल का बेस प्राइस 996 डॉलर प्रति टन से घटाते हुए 937 डॉलर कर दिया है। अब सरकार के इस निर्णय के बाद ही पाम ऑयल के बेस प्राइस में गिरावट होने की संभावना बनी हुई है।

आखिर क्यों आएगी कीमतों में गिरावट?

हमारा देश दुनिया भर में चांदी और खाने वाले तेल का सबसे बड़ा आयातक माना जाता है। वही सोने की बात की जाए तो गोल्ड दूसरा सबसे बड़ा कंकंज्यूमरजूमर गिना जाता है। इस सिलसिले में मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार अगर जब भी किसी प्रोडक्ट का बेसिक इंपोर्ट प्राइस गिरता है तो सीमा शुल्क अपने आप ही कम होता जाता है। वहीं इसका सीधा असर हमें रेट्स में यानी कीमतों में देखने को मिलता है। यही वजह है कि यह अनुमान लगाया गया है कि सोने और चांदी की कीमतों में भी अब कुछ दिनों में कमी होने की संभावना बनी हुई है।

इतना घंटा सोने-चांदी का बेस प्राइस

वहीं सरकार ने आरबीडी के बेस्ट प्राइस में भी कटौती की है। इसको 1,019 डॉलर से घटाकर के 982 डॉलर प्रति टन करने का निर्णय लिया गया है। वहीं कच्चे सोयाबीन की बात करें तो कच्ची सोयाबीन तेल का बेस प्राइस 1,362 डॉलर से घटाकर 1,257 डॉलर प्रति टन कर दिया गया है। वही बात अगर सोने और चांदी की की जाए तो गोल्ड का बेस प्राइस 549 डॉलर प्रति 10 ग्राम से घटाकर 553 प्रति 10 ग्राम और सिल्वर यानी चांदी का बेस प्राइस 635 डॉलर प्रति किलो से घटाकर 608 डॉलर प्रति किलो किया गया है।

इतना कम हो जाएगा गोल्ड का भाव
एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर गोल्ड (Gold ka Bhav) का भाव 49650 रुपये के लेवल से नीचे जाता है तो इसका भाव 48000 रुपये तक टूट भी सकता है। उससे नीचे आने पर यह 46600 रुपये तक कम हो सकता है। वहीं, अगर सोने (Gold Price on Diwali 2022) में गिरावट होती है तो यह आपके लिए गोल्ड की खरीदारी करने का सुनहरा अवसर होगा बताते की लंबी अवधि में सोने के दामों में तेजी ही देखने को मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *