IND vs SA: टीम को मिली करारी हार के बाद टेंशन में रोहित, मैच हारने के पीछे इन्हे बताया गुनहगार

Durga Pratap
4 Min Read

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही थी जिसके आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. तीसरे और आखिरी मुकाबले में हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने यह स्वीकार किया कि गेंदबाजी में अभी सुधार करने की काफी गुंजाइश है.

इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विकल्पों पर भी ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि टीम के तेज गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं और जमकर रन लुटाए है. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कर इस पर ज्यादा समय तक ठीक नहीं पाया.

IND vs SA: अफ्रीका की ये जोड़ी पड़ी भारी

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिली ओसो ने 48 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने नाबाद रहकर 8 छक्के और 7 चौके लगाए. इसके अलावा डी कॉक (68) ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की सहायता दी और ट्रिस्टन स्टब्स (23) ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की.

]IND vs SA

इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन का विशालतम स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने समय-समय पर विकेट गवाएं और वह मैच जीतने की हालत में कभी नहीं देखी. भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर ऑल आउट हो गई.

टीम इंडिया की तरफ से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. उनके अलावा दीपक चाहर 31, ऋषभ पंत ने 27 और उमेश यादव ने नाबाद 20 रन बनाए.

IND vs SA: हार के बाद रोहित का बयान

इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले ही मैंने कह दिया था कि राम चाहे कुछ भी आए लेकिन टीम में हमेशा सुधार की गुंजाइश बनी रहती है. चाहे हम तीनों विकल्पों में अच्छा सुधार कर ले लेकिन फिर भी खुद को बेहतर रखना चाहते हैं.

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है.अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा ताकि पावर प्ले, मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में हमें क्या परिणाम मिलता है.

हम दो बेस्ट के खिलाफ खेल रहे है. हमें इस बारे में सोचना होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं.यह सच में चुनौतीपूर्ण होगा और हमें इसमें आगे बढ़ते हुए इसका जवाब सोचना होगा.

IND vs SA

इसके साथ ही उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी कि उन्हें क्या हासिल करना है उसे लेकर स्पष्ट हो जाए. यह सुनिश्चित करना मेरा काम है कि ऐसा हो.

IND vs SA: अफ्रीकी कप्तान जीत से काफी खुश

सीरीज के साथ शुरुआत में दो मैच गवांने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बुवामा ने स्वीकार किया कि इस तरह से शानदार जीत मिलने से टीम का मनोबल बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि, ‘इस तरह बड़ी जीत दर्ज करना हमारे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. इस मुकाबले के काफी सकारात्मक पक्ष रहे हैं. पिछले मैचों पर ध्यान दें तो हमारी बल्लेबाजी ने कुछ कमाल नहीं किया था. हम परिस्थितियों में सामंजस्य नहीं बैठा पाए थे.’

इसके आगे उन्होंने बात को जारी रखते हुए कहा कि, ‘दूसरे मैच में हमारे पासवर्ड ऐसी योजनाए थी लेकिन हमने इन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. आज हम अपनी योजनाओं और आगे क्या करना चाहते हैं, इसे लेकर पूरी तरह स्पष्ट है.’

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *