ICC Player of The Month: अगर क्रिकेट की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान का आमना सामना बड़ी मुश्किल से होता है. लेकिन इन दोनों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होता है. जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया एक हो जाती है.
भारत और पाकिस्तान दोनों जगह ही क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. क्रिकेट के मैदान से लेकर क्रिकेट के अवॉर्ड के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आते हैं. इस महीने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में एक खिलाड़ी भारत और एक खिलाड़ी पाकिस्तान का भी शामिल है.
भारत से अक्षर पटेल और पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान के अलावा ऑस्ट्रेलिया से कैमरन ग्रीन को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
ICC Player of The Month: रोमांचक होगी टक्कर
इन तीनों खिलाड़ियों को सितंबर में शानदार क्रिकेट खेलने के कारण इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. अब इनमें से किसी एक खिलाड़ी को वोटिंग के जरिए यह अवॉर्ड दिया जाएगा. आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपने फेवरेट खिलाड़ी को वोट देकर उसका समर्थन कर सकते हैं. पिछले महीने सिकंदर रजा को इस अवार्ड से नवाजा गया था. वह जिंबाब्वे टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें आईसीसी के किसी और से नवाजा गया है.
जनवरी 2021 में आईसीसी ने इस अवार्ड को शुरू किया था. तब से हर महीने आईसीसी अपने खिलाड़ियों को यह अवार्ड देता आ रहा है. इस महीने भारत के अक्षर पटेल और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बीच मजेदार टक्कर देखने को मिलेगी.
अक्षर पटेल ने दिखाया शानदार खेल
भारतीय टीम की तरफ से अक्षर पटेल ने शानदार खेल दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने T20 सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को मुकाबला जीत आया था.
इसके अलावा एशिया कप के दौरान स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल हो जाने के बाद अक्षर पटेल को टीम में उनकी जगह शामिल किया गया था. रविंद्र जडेजा की जगह आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भी अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.
टीम में शामिल किए जाने पर उनकी आलोचना की जा रही थी लेकिन अक्षर पटेल ने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. विश्व कप में अक्षर पटेल अहम भूमिका निभा सकते हैं.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में तीनों मैचों में 8 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी भी शानदार रही थी. अगर अक्षर पटेल यह अवार्ड जीत जाते हैं तो वह मजबूत मनोबल के साथ t20 विश्व कप में जाएंगे. आईसीसी 10 अक्टूबर को यह अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी का नाम बताएगा.