T20 World Cup : दोस्तों ऑस्ट्रेलिया के धरती पर टी20 विश्वकप (T20 World Cup) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और सभी टीमें अपनी तैयारियां कर चुकी है। श्रीलंका की टीम तो ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी चुकी है और भारतीय टीम भी अब उड़ान भर चुकी है। लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम भारत की दूसरी टीम के साथ ओडीआई सीरीज खेल रही है। इसी बीच साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है उनका एक ऑलराउंडर खिलाड़ी चोट की वजह से वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से बाहर हो गया है। आईए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी।
T20 World Cup : यह खिलाड़ी हुआ वर्ल्ड कप से बाहर
दोस्तों साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रीटोरियस के अंगूठे में फ्रैक्चर होने की वजह से उनको भारत के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है और वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाला t20 विश्व कप (T20 World Cup) भी नहीं खेल पाएंगे। ड्वेन प्रीटोरियस से एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी है और भारतीय टीम के खिलाफ तीसरे T20 मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
T20 World Cup : भारत के खिलाफ खेलते हुए लगी चोट
ड्वेन प्रीटोरियस भारतीय टीम के खिलाफ T20 सीरीज खेल रहे थे और आखिरी मैच में उनके पैर में चोट लग गई थी। चोट लग जाने की वजह से उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था इसलिए उन्हें भारत के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से भी बाहर किया गया और अब वह t20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम का भी हिस्सा नहीं होंगे। अभी तक साउथ अफ्रीका बोर्ड ने इनके रिप्लेसमेंट का कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन जल्द ही कर देंगे। जबकि भारत के खिलाफ ओडीआई सीरीज में उनकी जगह मार्को जॉनसन को शामिल किया गया।
T20 World Cup : ड्वेन प्रीटोरियस का T20 करियर
ड्वेन प्रीटोरियस ने अभी तक साउथ अफ्रीका की टीम के लिए 30 t20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिनमे उन्होंने 35 विकेट अपने नाम किए है। वह एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी है। हाल ही में भारत के साथ खेली गई t20 सीरीज के भी प्रीटोरियस ने तीसरे मैच में शिरकत की और मात्र 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। हाई स्कोरिंग मैच में यह एक शानदार गेंदबाजी थी। वर्ल्ड कप में भी ड्वेन प्रीटोरियस शानदार प्रदर्शन करने वाले थे क्योंकि वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे।