बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों के नाम दर्शको को जुबानी याद होता है।इनमे से कुछ अभिनेत्रियों के अभिनय में इतना दम होता है कि उनके नाम उनके जेहन में बस जाते है।लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड की चुनिंदा अभिनेत्रियों के नाम का क्या अर्थ है ? क्या उनके नाम का कोई स्पेशल अर्थ है? तो चलिए हम ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के नाम और उनके नाम के मतलब के बारे में जानते हैं।
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की बेहद यंग अदाकारा आलिया भट्ट को भला कौन नहीं जानता। इन्होंने न केवल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है बल्कि हॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। आलिया के नाम का असल मतलब ‘ श्रेष्ठ’ होता है
यामी गौतम
यामी गौतम ने भी कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है और इनके काम को दर्शकों ने काफी सराहा भी लेकिन शायद आपको शायद इनके नाम का असल मतलब नहीं पता होगा। तो हम आपको बता दें कि इनके नाम का मतलब है ‘ अंधेरे में रोशनी’ है।वही फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने खुद को एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर लिया है।
अनन्या पांडे
आलिया के जैसे अनन्या पांडे भी बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की अभिनेत्रियों में गिनी जाती ह।इन्होंने बेहद ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बनाई है अब तक ये कई फिल्मों में काम कर चुकी है।इनकी कुछ फिल्में रिलीज होने वाली है।इनके नाम का हिंदी मतलब‘ अद्वितीय’ है।
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर खान हाल में ही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने नजर आई थी। इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई,लेकिन अभिनेत्री की लोकप्रियता आज भी कम नहीं है।करीना के नाम का असल मतलब ‘ फूल’ या ‘ मासूमियत’ और’ पवित्र’ होता है।
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड में सोनाक्षी सिन्हा को एंट्री सलमान खान की फिल्म दबंग से हुई थी। पहली ही फिल्म से सोनाक्षी का फिल्मी करियर चमक गया।आपको जानकर काफी दिलचस्प लगेगा कि अभिनेत्री के नाम का मतलब’ सुनहरी आंखें’ हैं।