हमारे देश की 100 करोड़ आबादी में बड़े पर्दे पर काम करने का सपना बहुत से लोग देखते आए हैं। लेकिन कुछ लोगों का ही ये सपना सच हो पाता है। बॉलीवुड की ये चमचमाती दुनिया सबको अपने ओर आकर्षित करती है। आज जितना भी उभरते कलाकार हो सब को बड़े पर्दे पर काम करने की चाह रहती है। पर कुछ कारणवश वह अपने इस टैलेंट को बड़े पर्दे तक पहुंचा नहीं पाते है.
ऐसे कलाकारों के लिये कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ने ऐसी जगह बनाई हैं जहाँ ऐसे कलाकारों को काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है। आजकल यूट्यूबर्स को भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बहुत बड़ा हिस्सा माना जाता है। इन यूट्यूबर्स के कंटेंट को लोगो को इन्फ्लुएंस करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। पॉपुलैरिटी बढ़ने पर ऐसे कलाकारों के लिए बड़े पर्दे की दुनिया भी खुल जाती हैं। आज हम ऐसे ही कुछ यूट्यूबर्स की बात करेंगे जिन्होंने मूवीज् और वेब सीरीज में अपना एक्टिंग डेब्यू किया है।
लिली सिंह
लिली सिंह का कंटेंट भारतीय को उनके अस्तित्व से जोड़ता हुआ दिखाई पड़ता था। उनका कंटेंट काफी देसी होने की वजह से लोगो में ज़्यादा पॉपुलर था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में यू ट्यूबर बनने का फैसला किया था। सलमान खान ने 2014 में एक रोमेंटिक कॉमेडी फ़िल्म प्रोड्यूस की थी, डॉक्टर कैबी, जिसमें लिली सिंह दिखाई दी थी।
प्राजक्ता कोली
आज प्राजकता कोहली को हर कोई भलीभाँति जानता है। लेकिन उन्होंने अपनी शुरुआत यूट्यूब में mostlysane के नाम से की थी। उनका कंटेंट बहुत ही बेसिक और फनी होता था। ।उनकी अदाकारी को देखते हुए उन्हें कई एक्टिंग ऑफर आने लगे। उन्हें पहली बार वेब सीरीज में रोहित सर्राफ् के अपोज़िट देखा गया था। जिसमे की एक टीनएज लड़की की लाइफ और उसमें होने वाले उतार चढ़ाव को फ़िल्माया गया था। इसके बाद प्राजकता को फ़िल्म जुग जुग जिओ में वरुण धवन की बहन के किरदार में देखा गया।
मल्लिका दुआ
मल्लिका दुआ एक कॉमेडियन है और अपना कंटेंट खुद ही तैयार करती है। उन्हें राइटिंग का भी बेहद शौक है। उन्हें अपने वीडियो “शिट पीपल से: सरोजिनी नगर एडिशन” से लोकप्रियता मिली इसके बाद उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू इरफान खान की फ़िल्म हिंदी मीडियम से किया। इस फ़िल्म के बाद उन्हें एक वेबसीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज़ में भी देखा गया।
कुशा कपिला
कुशा कपिला उन यूट्यूबर में से हैं जिन्होंने साउथ दिल्ली के आंटी जी की मिमिक्री करके अपने वीडियो को फेमस किया। उन्हें वेब सीरीज मसाबा मसाबा 2 में देखा गया था इसके बाद वह LoL:हँसी तो फंसी और घोस्ट स्टोरीज़ में भी नजर आयी थी। हाल ही में वह शो केस तो बनता ही है मे काम कर रही है।
कैरी मिनाटी
अजय नागर को केरी मिनिस्ट्री के नाम से भी जाना जाता है। उनका कंटेंट अक्सर कॉमेडी और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर उनके रिस्पॉन्स देने का होता है। उन्होंने हाल ही में अजय देवगन की फ़िल्म रनवे 34 में कैमियो किया था। इसके अलावा अभिषेक बच्चन की फ़िल्म द बिग बुल में बतौर गीतकार और गायक अपना फ़िल्म में डेब्यू भी किया।
रोहन जोशी
यू ट्यूब पर ऑल इंडिया बकचोद के नाम से शो चलाने वाले रोहन जोशी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस शो को चालू किया था। चार दोस्त गुरसिमरन खंबा, तन्मय भट्ट, रोहन जोशी और आशीष शाक्य ने ऑल इंडिया बकचोद ने एक साथ मिलकर यह शो चालू किया था। रोहन जोशी को सिद्धार्थ मल्होत्रा के फ़िल्म बार बार देखो मे सपोर्टिंग रोल में देखा गया था।
भुवन बाम
बीबी की वोइस के नाम से एक यूट्यूब कॉमेडी चैनल चलाने वाले भुवन बाम अपने कंटेंट को लेकर काफी चर्चित रहे। उन्होंने यू ट्यूब पर अपने ओरिजिनल गानों को भी रिलीज किया। इसके बाद उन्होंने यू ट्यूब पर वेब सीरीज ढिंढोरा ऑफर किया गया। इस वेब सीरीज के बाद ताजा खबर नामक शो में जल्द दिखा देना वाले हैं, भुवन बाम।
कनन गिल
यू ट्यूब पर अपने मूवी रिव्यु सेगमेंट विश्वास कल्याण रथ के साथ को होस्ट करने पर कनन गिल को काफी लोकप्रियता मिली।वह अपने शो पर 90 की दशक की मूवीज़ की स्क्रिप्ट का मजाक उड़ाते थे। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म नूर से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था इस फ़िल्म में उन्होंने नूर के बेस्ट फ्रेंड साद की भूमिका निभाई थी।a