बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री बिंदु को कौन नहीं जानता। उन्होंने 70- 80 के दशक से अपने पहचान बुलंद की थी। बिंदु अपने समय नकारात्मक भूमिका निभाने वाली है सबसे टॉप की खलनायिका मानी जाती थी। उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनायी थी। बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद उन्होंने कई ऑडिशन दिए लेकिन कहीं भी उन्हें हिरोइन के रोल में तवज्जो नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा से नकारात्मक भूमिका यानी वैम्प के किरदार को पर्दे पर निभाना चालू किया।
बॉलीवुड में बेहतरीन अभिनय किया और टॉप की अभिनेत्रियों में शुमार की गई। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल ही निभाए हैं। उन्हें “मोना डार्लिंग” वाले डायलॉग से सबसे ज्यादा पहचान मिली। उन्होंने क्रूरता और जलन को बखूबी परदे पर उतारा। उन्होंने जिस किरदार को निभाने की कोशिश की उसे बखुबी निभाया। परदे पर इस तरह के किरदार को निभाते इसकी वजह से रियल लाइफ में भी उन्हे लोगों ने शक के घेरे में रखा।
एक समय था जब अभिनेत्री बिंदु की इमेज घर तोड़ने वाली महिला के तौर पर बन गयी थी। उनके फिल्मों में किरदार भी कुछ ऐसे ही रहते थे जहाँ वह किसी और के प्रति पर डोरे डालना या एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के किरदार को निभाया करती थी। लेकिन इस तरह के रोल करने के बाद लोगों के बीच उनकी ऐसी छवि बन गई थी की उन्हें देखकर महिलाएं अपने पति को छुपा दिया करती थी। भले ही बिंदु ने बड़े परदे से दूरी बनाए रखी है, पर उनके शानदार अभिनय और खूबसूरती के लाखों लोग कायल थे।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया था कि फ़िल्म की पार्टी यहाँ घरेलू फंक्शन मे महिलाएं अपने पतियों को छुपा लेती थी या फिर दूर चली जाती थी, ताकि मैं उनकी पत्तियों को छीन न लू। उन्होंने एक और इंटरव्यू में बताया था कि वैम्प की छवि ने उनकी निजी जिंदगी में काफी गहरा असर डाला था। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि अब वक्त बदल गया है अब लोग रियल और रील लाइफ में अंतर समझते हैं। आज लोग कैरेक्टर को परह रखकर एक इंसान को इज़्ज़त देते है।