Munmun Dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी शो ऐसा सीरियल है जो 14 सालों से लोगों का मनोरंजन करता हुआ आ रहा है. इसे हर आयु वर्ग का इंसान साथ में बैठकर देख सकता है चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग. इस सीरियल ने लोगों के दिल में अपनी पहचान बना ली है और आलम यह है कि कुछ लोग इसे खाना खाते हुए जरूर देखते हैं.
पिछले कुछ समय से सीरियल के किरदार एक-एक करके शो छोड़ रहे हैं. लेकिन फिर भी यह लोगों के बीच मनोरंजन का कारण बना हुआ है. आज भी इस सीरियल के प्रति लोगों का प्यार कम नहीं हुआ है.
इस कॉमेडी सीरियल में जेठालाल और बबीता जी की केमिस्ट्री हर किसी को पसंद है. दूसरी तरफ बबीता जी अपने हॉट और बोल्ड अंदाज से लोगों के दिलों को जीत लेती है. हर कोई उनकी खूबसूरती और फिटनेस का फैन है.
Munmun Dutta: बबीता जी के साथ हुई ये घटना
आपको हम हैरान करने वाली एक घटना बताने जा रहे हैं जो हाल ही में बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता के साथ हुई है. इस बात को लेकर एक्ट्रेस काफी चिंतित भी दिखाई दे रही है. जानकारी के लिए बता दे, मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर रोज अपनी नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है.
मुनमुन दत्ता की हॉट और खूबसूरत तस्वीरों को देखकर लोग उन्हें काफी लाइक और कमेंट करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. लोग इनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं.
लेकिन हाल ही में बबीता जी की फोटो पर एक ऐसा कमेंट आया है. जिसे पढ़कर वह गुस्सा हो गई और यूजर को करारा जवाब दिया. हाल ही में मुनमुन दत्ता ने ट्रेडिशनल ड्रेस में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस तस्वीर पर लोगों ने उनकी खूबसूरती के बारे में काफी तारीफ की.
लेकिन इस तस्वीर पर एक ऐसा कमेंट भी आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. एक फसल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘वॉट द चार्ज ऑफ वन नाईट स्टैंड मुनमुन दत्ता.’ यूज़र द्वारा इस तरह का सवाल पूछे जाने पर मुनमुन दत्ता हैरान रह गई.
Munmun Dutta:एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इस कमेंट को देखकर मुनमुन दत्ता आग बबूला हो गई और उसे ऐसा मुंह तोड़ जवाब दिया कि यूज़र की बोलती बंद कर दी. ऐसा कमेंट देखकर लोगों ने उस सोशल मीडिया यूजर को भी काफी ट्रोल किया.
बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने यूजर की इस हरकत को नजरअंदाज ना करते हुए उसे बड़े प्यार से सबक सिखाया. मुनमुन दत्ता ने उसे ऐसा जवाब दिया कि वह आगे कभी ऐसी हरकत नहीं करेगा.
इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए मुनमुन दत्ता ने लिखा, “ब्लॉक करने से पहले आपको अपना स्टेटस दिखाना जरूरी था. अगर आपके अंदर हिम्मत है तो आगे बढ़े. गंवार आदमी मिल गया? अपनी बदसूरत सी शक्ल लेकर यहां से चले जाओ और कहीं और जाकर अब यह गंदगी फैलाओ.”