बॉलीवुड की अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फ़िल्म कहो ना प्यार है से अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फ़िल्में दीं उनमें एक फ़िल्म गदर एक प्रेम कथा सुपरहिट करार की गयी थी। साल 2001 में रिलीज हुई यह फ़िल्म इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा चुकी है।
इस फ़िल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस वहीं डायरेक्टर अनिल शर्मा के निर्देशन में तैयार हुई इस फ़िल्म की कहानी को लेकर इससे डायलॉग तक आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है।इस फ़िल्म के गाने लोगों की जुबां पर चढ़े रहते थे। लेकिन इन सबसे ज्यादा इस फ़िल्म के एक सीन ने सुर्खिया बटोरी थी।सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीने इस फ़िल्म को मशहूर बना दिया था।
आज भी इस फ़िल्म के कई सीन को याद किया जाता है उनमें हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन आज भी जमकर वायरल होते नजर आते हैं। इस फ़िल्म के किरदार तारा सिंह जब अपनी पत्नी को लेने पाकिस्तान पहुंचता है, तब वहाँ हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आज 20 सालों बाद अमीषा पटेल ने इस शूटिंग से जुड़ें कुछ बातों का खुलासा किया है। उन्होंने खुद इस जगह के बारे में लोगों को अपने ट्विटर पर बताते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है।
दरअसल, अमीषा पटेल ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि सनी देओल ने फ़िल्म गदर में जिस जगह पर हैंडपंप उखाड़ा था, वह दरअसल उत्तर प्रदेश के लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में फ़िल्माया गया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन भी लिखा।उन्होंने लिखा की “फ़िल्म गदर वन की सबसे आइकॉनिक लोकेशन लखनऊ….वही आइकोनिक पंप वाला सीन.….हिंदुस्तान जिंदाबाद”।
इस वीडियो में अमीषा ने बताया कि तब इस जगह पर कोई खास नहीं थी, कोई गार्डन नहीं था उस वक्त इसमें से कुछ भी नहीं था सिर्फ सीढ़ियां हुआ करती थी। इसी के साथ वह उस जगह पर जाकर बताती हैं कि हैंडपंप कहाँ से उखाड़ा गया था और सीढ़ियों की तरफ इशारा करते हुए बताती हैं कि इस जगह पर ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। हिंदुस्तान जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।
The mostttttt ICONIC location Of GADAR 1 (Lucknow ) …. None other then the famous ICONIC PUMP scene … HINDUSTAN ZINDAABAAD🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/EF4NfFdcAU
— ameesha patel (@ameesha_patel) August 8, 2022
अमीषा पटेल का ये वीडियो लोगों को काफी लूभा गया।।लोगों ने इस वीडियो को देखकर एक बार फिर गदर की यादें ताजा की। बताया जा रहा है कि, जल्द ही इस फ़िल्म का सीक्वल भी आने वाला है। जिसमे सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी वापस देखी जा सकती है।