बिग बॉस के घर में इन 6 लोगों ने की बेशर्मी की हदें पार किसी ने किया लिप किश तो किसी ने किया बेडरूम में रोमांस

Durga Pratap
4 Min Read

Bigg Boss : टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाला रियलिटी शो बिग बॉस का 16वा सीजन अभी चल रहा है. यह शो हर बार किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बना रहता है. कई बार इस में आए हुए कंटेस्टेंट कपल बन जाते हैं और रोमांस करना शुरू कर देते हैं.

ऐसा बिग बॉस के हर सीजन में देखने को मिलता है. इस बार भी ऐसा ही कुछ नजारा बिग बॉस में देखने को मिला है और ये सीन गौतम विग और सौंदर्या शर्मा के बीच देखने को मिला है. यह दोनों एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.

लेकिन ऐसा हर बार होता है. हर बार बिग बॉस में आने वाले कपल यह भूल जाते हैं कि उनको नेशनल टीवी पर लोग भी देख रहे हैं. इन लोगों की हरकत देखकर उनके घर वालों के साथ साथ दर्शक भी हैरान रह जाते हैं.

आइए हम आपको बताते हैं कि बिग बॉस के कौन-कौन से कपल ऐसे रहे हैं जिन्होंने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए रोमांटिक से नेशनल टीवी पर दिए हैं.

Bigg Boss : करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल

बिग बॉस के घर में नजर आएं करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे. घर के सभी प्रतिभागी सो जाते थे, तो इन दोनों को एक दूसरे को किस करते हुए कई बार देखा गया है.

Bigg Boss

Bigg Boss : कीथ सीकेरा और रोशेल राव

कीथ और रोशेल बिग बॉस के घर में एक कपल बनकर ही आए थे. इन दोनों को बिग बॉस के घर में एक दूसरे के साथ लिप लॉक करते हुए कई बार देखा गया है. इसके अलावा एक बार तो दोनों ने सारी हदें पार करते हुए पूल में रोमांटिक डांस भी किया था, जिसे देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई.

Bigg Boss

Bigg Boss : ईशान सहगल और मीशा अय्यर

ये दोनों कंटेस्टेंट बिग बॉस के सीजन 15 में नजर आए थे. सीजन के 1 हफ्ते में ही इन दोनों की नजदीकियां काफी ज्यादा बढ़ चुकी थी. दोनों को कई बार लिप लॉक करते हुए देखा गया है. इसके अलावा दोनों कई बार तो किस से आगे भी बढ़ चुके थे. कुछ समय बाद तो दोनों एक ही बेड पर सोते हुए अपनी हदें पार कर जाते थे.

ईशान सहगल और मीशा अय्यर

Bigg Boss : पुनीत शर्मा और बंदगी कालरा

बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आए पुनीत शर्मा और बंदगी कालरा दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ चुके थे और दोनों को खुलेआम किस करते हुए भी देखा गया है.

Bigg Boss

दोनों बिग बॉस के रेस्ट रूम में एक दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे और इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ है. दोनों की यह हरकत देख सलमान खान ने इन्हें आगाह भी किया था.

Bigg Boss

 

Bigg Boss : बानी जे और गौरव चोपड़ा

बिग बॉस के सीजन 10 में नजर आने वाले कंटेस्टेंट बानी जे और गौरव चोपड़ा एक दूसरे के साथ कपल बनकर नहीं आए थे. लेकिन इन दोनों को एक टास्क के दौरान बाथटब में स्टीमी सीन देने थे, तो दोनों ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी.

Bigg Boss

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *