कम कीमत में पाएं धमाकेदार Reliance Jio Plans के बेनिफिट्स, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी फ्री!

Smina Sumra
2 Min Read

Reliance Jio Plans: 5G नेटवर्क के भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होते ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी 5G सर्विसेज जारी की थी। वैसे तो आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं थी कि जियो के 5जी प्लान्स क्या हैं, कीमत कितनी होगी और क्या बेनिफिट्स होंगे। अगर आप भी एक जियो यूजर हैं और 5G इस्तेमाल करने क शर्तों पर खरे उतरते हैं तो आज हम आपको जियो के बेस्ट 5जी प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं। ये प्लान्स (Jio Plans Price in India) कम कीमत में बहुत सारे फायदे ऑफर कर रहे हैं, जिनमें ओटीटी एक्सेस (OTT Access) भी शामिल है।

Reliance Jio Plans
Reliance Jio Plans

अगर आपके फोन में भी 5G कनेक्टिविटी चुकी है तो आप अपने आप ही जियो 5G वेलकम ऑफर (Jio 5G Welcome Offer) पर अपग्रेड हो जाएंगे। इस ऑफर के तहत आप 1Gbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन यहां ध्यान यह रहे कि इस प्लान के लिए आपका ऐक्टिव बेस प्लान 239 रुपये या फिर उससे ज्यादा की कीमत का होना चाहिए।

जियो (Jio 5G Welcome Offerके 5G) प्लान्स किफायती और कमाल के बेनिफिट्स वाले बेस्ट और ओटीटी बेनिफिट्स वाले पोस्टपेड प्लान्स हैं। फर्राटेदार डेटा स्पीड वाले इन प्लान्स की शुरुआत 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान से होती है। उस बाद 599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान और 999 रुपये वाला प्लान भी है। वहीं इस लिस्ट के आखिरी प्लान की कीमत 1,499 रुपये है। इन प्लान्स में डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

Reliance Jio Plans
Reliance Jio Plans

599 रुपये वाला प्लान (Jio 5G Welcome Offer) एक एक्स्ट्रा सिम के साथ आता है। वहीं 999 रुपये वाले प्लान को फैमिली प्लान कहा जाता है जिसमें तीन जियो सिम हैं और 1,499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में कुछ खास शहरों में इन्टरनैशनल कॉल्स का बेनिफिट भी ऑफर किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *