विश्वकप T 20 का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। यह प्रतियोगिता पहली बार साल 2007 में हुई थी। इस कप को पहली बार जीतने वाली टीम, इंडिया थी। खेल की दुनिया में जितना रोमांच भरा होता है उतना ही वह विवादों से भी घिरा होता है। ऐसा कई मौकों मशहूर, जहाँ ऐसे बड़े बड़े प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के विवाद की वजह से मशहूर हुए। आज हम टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान हुए विवादों पर नजर डालेंगे।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह
टी 20 के पहले सीज़न में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह और इंग्लैंड के बॉलर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच भारी भिड़ंत देखी गयी थी। ये वही मैच है जहाँ फ्लिंटॉफ से बहस होने के बाद युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे।
एंड्रयू साइमंड्स
एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। साल 2009 के टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स कई नियमों का उल्लंघन करते पाए गए थे। एंड्रयू साइमंड्स ने शराब पीने के साथ साथ सो अन्य नियमों का उल्लंघन भी किया था। इस घटना के बाद उन्हें दंड स्वरूप ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया गया था।
टीम जिम्बाब्वे
साल 2009 में टी 20 विश्व कप के जिम्बाब्वे ने खेलने से ही मना कर दिया था। ब्रिटिश सरकार और जिम्बाब्वे के बीच राजनैतिक विवाद इतना बड़ गया था कि जिम्बाब्वे की टीम ने विश्व कप से ही अपना नाम हटा दिया था। दोनों सरकारों के बीच हुए विवाद का खामियाजा जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को उठाना पड़ा था।
इंडिया और पाकिस्तान
साल 2016 के टी 20 विश्व कप मैं हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया न कराए जाने पर पाकिस्तान के आईसीसी से वेनू बदलने के लिए कहा था। इसके बाद दोनों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह मैच खेला गया।
क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक इस साल 2021 के वर्ल्ड कप के दौरान विवादों में घिरे नजर आए। वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ सो अपनी टीम से बाहर हो गए थे। डिकॉक ने नस्लवाद के खिलाफ़ एक प्रतिक्रियात्मक कार्य करने से से मनाही करने के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से माफी का बयान जारी किया था।