छोटे पर्दे का बेहद लोकप्रिय रियलिटी शो का 16 वां सीजन स्टार्ट हो गया है।इस शो में जानी मानी हस्तियों ने कदम रखा है।लोगो को ये रियलिटी शो लंबे समय से एंटरटेन कर रहा है।दर्शको को अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में अधिक से अधिक जानने की खासा दिलचस्पी होती है इसी कड़ी में आज हम जानते है इस बार शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की एजुकेशन कितनी है ?
बिग बॉस का हर एपिसोड दर्शको को काफी पसंद आ रहा है।सलमान खान इस शो में कंटेस्टेंट का वॉट लगाते नजर आते है।वही कैंडिडेट के बीच आपसी नकझोक दर्शको की एक्साइटमेंट को बढ़ा देती है।
वही शो की टीआरपी में भी कोई खास अंतर नही आया।रियलिटी शो में जब वाइल्ड कार्ड के करिए एक्स कैंडिएट की एंट्री होती है तो उस दौरान शो और इंटरेस्टिंग मोड़ पर पहुंच जाता है। अब ये देखना बाकी है कि इस बार करोड़ो की ट्राफी किसके हाथ लगेगी।
सौंदर्य शर्मा
सौंदर्य शर्मा की एंट्री बिग बॉस में इस सीजन में हुई है।इन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से बकायदा ट्रेनिंग भी ली है।
एमसी स्टैन
ये जाने माने रैपर है इन्हे महंगे जूतों का बेहद शौक है।इन्होने महज 12 वीं तक की पढ़ाई की है।
मान्या सिंह
मिस इंडिया का खिताब हासिल करने वाली इस कंटेस्टेंट की क्वालिफिकेशन का जिक्र करे ,तो उन्होंने ठाकुर ऑफ साइंस और कॉमर्स से बैंकिंग की पढ़ाई पूरी की है।
शालीन भनोट
बिग बॉस के घर में सबसे लोकप्रिय कैंडिडेट शालीन भनोट है।इनकी स्कूलिंग और बाकी की एजुकेशन जबलपुर से पूरी करी है।
साजिद खान
साजिद खान फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से सक्रिय है।इन्होंने मनेचक्जी कूपर स्कूल मुंबई से पढ़ाई की है वही ग्रेजुएशन की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से कंप्लीट की है।
टीना दत्ता
छोटे पर्दे की अभिनेत्री टीना दत्ता को भला कौन नही जानता।इन्होंने अपनी स्कूलिंग सेंट पॉल बोर्डिंग स्कूल से और आगे की पढ़ाई कलकत्ता यूनिवर्सिटी से कंप्लीट की है।
अब्दु रोजिक
बिग बॉस के कंटेस्टेंट से अब्दु राेजिक ताजिकिस्तान से ताल्लुक रखते है।इन्हिको क्वालिफिकेशन का जिक्र करे,तो इन्होने गिशदारवा( ताजिकिस्तान) के लोकल स्कूल से दशवी की पढ़ाई पूरी की है।