आखिर क्यों क्लाइमैक्स के लिए धोखा दे रहे पुरुष, पार्टनर की सहमति के बगैर कंडोम हटाना स्टेल्थिंग अपराध

Smina Sumra
4 Min Read

Stealthing in India: साल 2018 में न्यूज़ीलैंड के जेसी कैम्पोस एक सेक्स वर्कर से सेक्स के दौरान (Stealthing during sex ) मना करने के बावजूद कंडोम उतार दिया था।
सेक्स वर्कर को पता चलते ही उसने पुलिस को बुलाया। केस और मुकदमे के बाद आखिर में अदालत ने जेसी को रेप का दोषी करार देते हुए तीन साल 9 महीने जेल की सजा सुनाई। इस मामले में जेसी ने जो किया, उसे स्टेल्थिंग (Stealthing in India)कहते हैं।

सेक्स में चरम सुख की चर्चा, रिसर्च और बहसें होती हैं लेकिन, इसी मुद्दे से जुड़े स्टेल्थिंग के बारे में भारत में ज़्यादा बात नहीं होती( Stealthing in India) । स्टेल्थिंग का मतलब है (Meaning of Stealthing), सेक्स के दौरान पुरुष का अपने पार्टनर की सहमति के बगैर धोखे से कंडोम हटा देना।

हमारे देश (Stealthing in India) में भले इस पर हिचक कायम हो, लेकिन विदेश में पिछले कुछ बरसों से सेक्स स्टेल्थिंग पर चर्चा (Discussion on Stealthing) होने लगी है। हाल में आयी साल 2019 में नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में पब्लिश हुए डॉक्युमेंट के अनुसार एक स्टडी में ऐसे पुरुषों की तादाद काफी मिली, जिन्होंने अपने पार्टनर से बिन बताए अनसेफ सेक्स किया था। उस समय 21 से 30 साल की 12 फ़ीसदी महिलाओं ने स्टेल्थिंग के (Stealthing Experience share ) अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया था। अमेरिका में कैलिफोर्निया असेंबली ने तो इस बाबत एक क़ानून पास करते हुए स्टेल्थिंग को अपराध( Stealthing is Crime) मानते हुए कड़ी सजा का प्रावधान किया है।

सेक्स मामलों के एक्सपर्ट डॉक्टर प्रकाश कोठारी के मुताबिक कंडोम के इस्तेमाल से सेंसिटिविटी (condoms reduce pleasure) में कमी होने के कारण पुरुष परहेज करते हैं।

ऐसे लोग ही पहले कंडोम लगाते हैं लेकिन, क्लाइमेक्स तक पहुंचने से पहले हटा देते हैं। यहीं वजह बनती है अपनी पत्नी या फिर अपने सेक्स पार्टनर को धोखा देने की।’

डॉक्टर निशांत के अनुसार, यह साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम है। स्टेल्थिंग ( Habits of Stealthing) करने वाले लोगों को महसूस नहीं लगता कि यह महिला की गरिमा और भरोसे का घोर उल्लंघन है। कई बार ये चीज़ें ही डिवोर्स की वजह बनते हैं।

अमेरिका की इलिनॉय यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च के अनुसार, 80 प्रतिशत पुरुष (Cheating in Sex) पत्नियों को धोखा देते हैं।

अमेरिका मेंक्षएक हॉटलाइन में काम करने वाली रिबेका ने न्यू यॉर्क पोस्ट में लिखे एक लेख में कहा कि वह ख़ुद भी इस संकट(Stealth Cheat) से गुजरी हैं। महिला आश्वस्त नहीं होती कि उसके साथ रेप हुआ है या नहीं ( Is Stealthing Rape) लेकिन वह अपने आप को पीड़ित ही महसूस करती है।

एक सर्वे कहता है कि भारत (Stealthing in India) में ऐसे लोगों की तादाद बहुत ज़्यादा है, जो अधिक सेक्स सुख के लिए कंडोम लगाने से मुकर जाते हैं। ऐसे पुरुषों की तादाद भी बहुत बड़ी है है, जो ख़ुद तो कंडोम इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन महिलाओं को कॉपर-टी लगवाने या फिर पिल्स लेने की सलाह देते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथहैंपटन की स्टडी के अनुसार, अगर पुरुष ख़ुद को आकर्षक मानता है या फिर महिला पार्टनर उसे आकर्षक लगती है, तो वह कंडोम युज नहीं करता। इस सारी ही बात का निचोड़ यह है की इस धोखेबाजी में कंडोम को चरम सुख का खलनायक माना गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *