आज के खराब लाइफ स्टाइल का असर ना सिर्फ लोगो के सेहत में पड़ रहा है, बल्कि उनके बालों पर भी उसका दुष्प्रभाव देखा जा सकता है। आज इसी खराब लाइफ स्टाइल का खामियाजा बालों को असमय सफेद होने का कह सकते हैं। खराब खान पान से लेकर प्रदूषण तक सभी एक कारण हो गए हैं.
असमय बालों का सफेद होने की। लेकिन इसके अलावा भी कई चीजें हैं जिनकी वजह से लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं केमिकल प्रोडक्ट्स की, आज बाज़ार केमिकल प्रॉडक्ट से लैस है। हर तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जा रहा है जिसकी वजह से लोगो को बालों के जल्द सफेद हो जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। छोटी उम्र में बालों के सफेद होने की समस्या आजकल आम होती जा रही है।
यदि किसी के वक्त से पहले सफेद बाल हो रहे हो तो ऐसे में बहुत से घरेलू उपाय कारगर साबित हो चूके हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि इस घरेलू उपाय के लिए किसी को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत ही नहीं है और कम मेहनत में घने मुलायम बाल बड़ी ही आसानी से पाए जा सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं ऐलोवेरा जेल की। यह एक कारगर घरेलू उपाय है जिसमें ऐलोवेरा जेल की मदद से हम हेयर मास्क बनाकर सफेद बालों से छुटकारा पाया जा सकते हैं।काले लंबे घने और मुलायम बालों के लिये यह मास्क बेहद उपयोग साबित हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि इस अनोखे हेयर मास्क बनाने की विधि को
एलोवेरा जेल हेयर मास्क बनाने की सामग्री-
• एलोवेरा जेल 1 छोटा कप
• नारियल तेल 2 बड़े चम्मच
• मेहंदी पाउडर 2 बड़े चम्मच
ऐलोवेरा हियर मास्क बनाने की विधि
• एलोवेरा जेल हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले 1 बाउल लें।
• फिर आप इसमें एलोवेरा जेल, मेहंदी पाउडर और नारियल तेल डालें।
• इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
• अब आपका एलोवेरा जेल हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।
ऐलोवेरा हेयर मास्क लगाने का तरीका
• एलोवेरा जेल हेयर मास्क लगाने के लिए आप सबसे पहले बालों को अच्छे धो लें।
• फिर बालों को अच्छी तरह से सूखा इस लें।
• इसके बाद आप तैयार पैक को अपनी स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं।
• फिर जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तो आप बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें।