PMSBY: आजकल लोग बीमा करवाना सबसे पहली प्रायोरिटी मानते हैं। हम देखते हैं कि कई सारी कंपनी जीवन बीमा प्लान (Life Insurance Plan) पेश करती हैं। किंतु, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY) काफी कम प्रीमियम में जीवन बीमा मुहैया करती है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी PMSBY एक ऐसी स्कीम है, जिसमें सिर्फ 12 रुपये में खाताधारक को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिल रहा है। तो चलिए आगे जानते हैं इस स्कीम के बारे में…
कुछ साल पहले मामूली प्रीमियम पर केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) शुरू की थी। इसी योजना का वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 12 रुपये ही है और मई महीने के एंडिंग में आपको प्रीमियम भुगतान करना होता है। आपके बैंक अकाउंट से 31 मई को खुद ही यह रकम काट ली जाती है। अगर आप भी PMSBY का लाभ ले रहे हैं तो आपको अपने अकाउंट बैलेंस को मेंटेन रखना जरूरी है।
PMSBY की शर्ते
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY) योजना का लाभ 18 से 70 साल तक की उम्र के लोग उठा सकते हैं। इस योजना का सालाना प्रीमियम सिर्फ 12 रुपये ही है। PMSBY पॉलिसी का प्रीमियम भी सीधे ही आपके बैंक अकाउंट से काटा लिया जाता है। वहीं यह पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को PMSBY से लिंक किया जाता है। PMSBY पॉलिसी के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक के विकलांग होने पर या एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये की रकम उसके आश्रित को दी जाती है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
आप अपने बैंक की किसी भी करीबी शाखा में जाकर इस पॉलिसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही बैंक मित्र भी इस पॉलिसी को घर-घर पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा आप बीमा एजेंट से कांटेक्ट कर या फिर सरकारी बीमा कंपनियां और कहीं प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों से भी इस प्लान को ले सकते हैं।
ऑटो-डेबिट मोड से जमा होता है पॉलिसी का प्रीमियम
इंश्योरेंस का प्रीमियम ऑटो-डेबिट मोड से जमा होता है। पॉलिसी 1 जून से लेकर 31 मई तक वैलिड रहती हैं। इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और पॉलिसी भी उसी अकाउंट से लिंक होनी चाहिए। ऑटो-डेबिट मोड (Auto Debit Mode) के कारण कई बार लोगों को परेशानी भी होती हैं। इसलिए पॉलिसी होल्डर इसे (PMSBY) डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं।