Shama Sikander: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी शमा सिकंदर अपने बेखौफ अंदाज से आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। यहां तक कि यह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास खास बातें अपने फैंस को शेयर किया करती है। हाल ही में इन्होंने अपने पति जेम्स मिल मिलिरौल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 42 वर्षीय शमा सिकंदर ने हाल ही में बिजनेसमैन से मार्च के महीने में शादी की है। शमा ने अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो कि मिनटों में ही वायरल हो गई।
View this post on Instagram
अपनी तस्वीर शेयर करते हुए शर्मा ने अपने पति के लिए कुछ प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि, ‘मेरे प्यारे जेम्स। तुम बहुत अच्छे इंसान हो, तुम सभी लोगों से बहुत प्यार करते हो’ और उन्होंने आगे लिखा है कि, ‘तुम्हें अपनी जिंदगी में वह सारी चीजें मिले जिस चीज के तुम हकदार हो।’ लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन पति पत्नी की तस्वीरें लोगों ने काफी ज्यादा पसंद की है।
View this post on Instagram
लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दिया कि तस्वीर के साथ-साथ एक वीडियो शमा सिकंदर का आग की तरह वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो 25 अगस्त का है, उस वीडियो के दौरान शमा सिकंदर को उप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा है। दरअसल इस वीडियो में शमा सिकंदर ने डीप नेक वाला पिंक कलर का ड्रेस पहन रखा है और अरिजीत सिंह के ‘फितूर’ गाने पर रील बनाती हुई नजर आ रही है। लेकिन उन्हें वीडियो बनाते हुए उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा है।
View this post on Instagram
दरअसल बात यह है कि पिंक कलर के गाउन को पहनकर पर्दे के पीछे लहराते हुए शमा सिकंदर वीडियो बना रही थी और उसी दौरान उनके प्राइवेट पार्ट से उनका गाउन सरक जाता है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस सिचुएशन को बड़ी ही आसानी से शमा सिकंदर ने हैंडल कर लिया। जब उन्होंने देखा कि उनके प्राइवेट पार्ट से उनका गाउन सरक गया है तो वह तुरंत ही परदे के पीछे चली गई।