सेहत के साथ-साथ कलौंजी बालों के
लिए भी काफी फायदेमंद है
यह डैंड्रफ, रूखेपन आदि समस्याओं
से बालों को बचाती है
एक बड़ा चम्मच कलौंजी लेकर उसे दरदरा
पीस लें और इसे आप ऑइल में डालकर रख लें
बालों पर जब भी आप मसाज
करें इसी से करें
मसाज करने के बाद आधे घंटे बाद
बालों को धो लें
आप कलौंजी का पाउडर बनाकर उसे एलोवेरा
जेल के साथ मिलाकर बालों की जड़ों में भी लगा सकते हैं
इस पैक को हफ्ते में 1
से 2 बार लगाना चाहिए
आप घर पर कलौंजी का तेल भी बना सकते हैं इस तेल को
लगातार उपयोग में लाने से आपके बाल खूबसूरत और लंबे भी रहेंगे
दरअसल गंदगी और तेज धूप से बालों की चमक खो जाती है
कलौंजी आपके बालों को चमकदार भी बनाए रखती है
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करना ना भूले, और अधिक जानकारी
के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए
Learn more