Solar LED : सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और धीरे-धीरे सर्दी बढ़ती ही जा रही है. इस बीच आम आदमी के लिए बिजली का बिल सबसे बड़ी समस्या बन रहा है, क्योंकि आम घरों में सर्दी से बचाव के लिए गरम पानी करने के लिए गीजर, वाटर हीटर और रसोई में हीटर का इस्तेमाल किया जाता है. इस तरह की बिजली से चलने वाली और भी कई चीजें हैं जो सर्दी दूर करती है. इस कारण सर्दियों में बिजली का बिल ज्यादा बढ़ जाता है. इसके साथ ही घरों में लाइट का प्रयोग भी ज्यादा होने लगता है. यह भी एक कारण है जिससे बिजली का बिल ज्यादा आता है.
लोग इस बढ़ते बिजली के बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं, जिसमें आपकी मदद एक छोटी सी डिवाइस कर सकती है. यह छोटी सी डिवाइस बहुत कम कीमत में आपको मिल जाएगी जो आपकी बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर देगी. आइए जानते हैं कौन सी है ये डिवाइस और क्या है इसकी कीमत?
Solar LED : काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रही
हम आपको जिस छोटी सी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं वह ऑनलाइन आपको मिल जाएगी. इस छोटी सी डिवाइस का नाम LED Motion Senser Light for Home, Garden, Outdoor Solar Light है. आपको बता दें कि ये वास्तव में एक एलईडी मोशन सेंसर लाइट है जो इस समय काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रही है.
छोटी सी डिवाइस में आपको बिजली खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह एक सोलर एलईडी लाइट है. जो कि सूरज की रोशनी से बहुत ज्यादा पावर स्टोर कर लेती है और घंटो तक रोशनी देने की क्षमता रखती है. एलईडी लाइट में सोलर पैनल लगे होते हैं जो सूरज की रोशनी से चार्ज हो जाते हैं. धूप में रखने पर यह सोलर लाइट पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और घंटों तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Solar LED : इसकी खासियत और कीमत?
इस डिवाइस में एक छोटी सी बैटरी लगाई जाती है, यह बैटरी एक एलईडी यूनिट में लगी हुई होती है. जब इस डिवाइस को सूरज की रोशनी में रखा जाता है तो इस डिवाइस में लगे सोलर पैनल से यह बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है. इसके अलावा एक और खास चीज आपको इसमें देखने को मिल जाएगी. आपको बता दें कि इस एलईडी लाइट में एक मोशन सेंसर दिया हुआ होता है, जो कि एक स्विच की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस मोशन सेंसर का यह फायदा है कि जब कोई व्यक्ति इस लाइट के सामने से गुजरेगा तो ये ऑटोमेटिक ऑन हो जाती है और सिर्फ अपने आप ही 30 सेकंड या इससे भी कम समय में बंद हो जाती है. ऑनलाइन साइट अमेजॉन पर इस डिवाइस की कीमत मात्र 349 रूपये है और ये आपके बिजली के बिल को काफी हद तक कम करने में मदद करेगी.