First Private Train: हर किसी ने अपने बचपन से लेकर अब तक ट्रेन में एक बार जरूर सफर किया होगा. यहां तक कि कई लोगों का तो रोजाना ट्रेन का रूट होता है, चाहे वह अप डाउन कर रहे हो या फिर अपने ऑफिस वर्क की वजह से नहीं जा रहे हो. यहां तक कि यातायात के कई और साधन में उपलब्ध है, लेकिन ट्रेन जैसा मजा किसी और में नहीं है.
इसी मजे को डबल करने के लिए अब भारत में प्राइवेट ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है और इसे लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. इस ट्रेन को बाहर से देख कर ही लोग इसमें सफर करने की इच्छा रखने लगे हैं और इसकी सुंदरता और सुविधाओं की तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी कि आखिर इस ट्रेन का टिकट कितना होगा और यह किस किस रूट से होकर गुजरेगी? इस खास अवसर पर आपको दक्षिण भारतीय नृत्य और ढोल नगाड़े दोनों साथ में देखने को मिलेंगे.
First Private Train: कैसे हुई इस ट्रेन की शुरुआत?
आपको बता दें कि देश की सबसे पहली प्राइवेट ट्रेन की शुरुआत दक्षिण भारत में हुई है और यह ‘भारत गौरव’ योजना के तहत शुरू की गई है. इस ट्रेन को लीज पर लिया गया है जो कि भारत गौरव योजना के अधीन है और यह 2 साल तक के लिए लीज पर ली गई है. अभी तक सिर्फ यही जानकारी मिली है कि इस ट्रेन का संचालन 1 महीने में 3 बार होगा और अगर आगे सब कुछ सही रहता है तो इसका संचालन जारी रखा जाएगा.
First Private Train: ये होगा ट्रेन का रूट
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से की गई है जो कि अपने अंतिम स्टेशन महाराष्ट्र के पवित्र शहर शिरडी तक चलेगी. यह ट्रेन कोयंबटूर से स्टार्ट होगी और इसके बाद तिरुपुर, इरोड, सेलम जोलारपेट, बेंगलुरु येलहंका, धर्मावरा, मंत्रालय रोड और वाडी से होकर शिरडी तक जाएगी. इस खास ट्रेन में 20 कोच होंगे और इसमें आपको पारंपरिक शाकाहारी भोजन भी दिया जाएगा.
First Private Train: ट्रेन में कोच और सुविधा
हमें मिली जानकारी के अनुसार इस प्राइवेट ट्रेन में वह सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो कि सरकारी ट्रेन में दी जाती है.ट्रेन के लगभग 20 कोच में से फर्स्ट, सेकंड और थर्ड क्लास के एसी कोच और इसके साथ ही स्लीपर कोच भी मिलेंगे. दूसरी जानकारी के अनुसार इस शानदार प्राइवेट ट्रेन में एक साथ लगभग 1500 यात्री सफर कर सकते हैं. इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस भी इस ट्रेन में सफर करेगी.
First Private Train: ट्रेन खुलने का समय और टिकट
ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार यह तो पता चल ही गया कि यह ट्रेन कोयंबटूर से शुरू होकर शिरडी तक जाएगी. सबसे पहले सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर कोयंबटूर से रवाना होगी और यह अगली सुबह 7 बजकर 25 मिनट के आसपास शिरडी पहुंच जाएगी.
अब अगर हम टिकट की बात करें तो आपको स्लिपर क्लास का टिकट लगभग 1,280 रूपये, 3 AC का टिकट 2,360 रूपये, 2 AC का टिकट 4,820 रूपये और 1 AC का टिकट 8,190 रूपये में आपको पड़ेगा.