Viral Video :सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ वीडियो लोगों को दंग करके रख देते हैं। कुछ-कुछ वीडियो से लोगों का दिल बहल जाता है तो कुछ-कुछ वीडियो से लोग आश्चर्य करने लग जाते हैं कि ऐसा भी हो सकता है क्या? हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है, देखा जाए तो यह वीडियो बेहद खतरनाक है। देखा जाए तो अगर हम पूरी सृष्टि के बात करें तो उसमें एक से बढ़कर एक खतरनाक जहरीले पशु भी पाए जाते हैं, जिसमें पहला नाम किंग कोबरा का ही लिया गया होगा। सिर्फ जानवर ही नहीं बल्कि इंसान भी एक खतरनाक किंग कोबरा सांप को देखकर अपना रुख बदल देते हैं।
वैसे तो यह बड़ी आम बात है कि सांप की प्रजाति को देखकर हर कोई उनसे दूर ही भागता है। यहां तक कि ऐसे बहुत कम लोग ही पाए गए होंगे, जिन्होंने सांप को पाल रखा होगा। लेकिन देखा जाए तो दुनिया भर में अनोखे लोगों की कमी नहीं है। हर किसी को किसी ना किसी चीज में दिलचस्पी होती है। आज हम ऐसी ही कोई बात आपके सामने लाए हैं जिसे देख कर आप सभी हैरान हो जाएंगे। आज हम रूम के बारे में बात करने जा रहे हैं यह युवक ने अपने घर में एक सांप को पाल रखा है। यही वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में आप देख रहे होंगे कि एक युवक इस जहरीले किंग कोबरा सांप को पानी से नहाता हुआ नजर आ रहा है। बल्कि वह सांप को इस तरह से नहला रहा है जैसे कि वह कोई किंग कोबरा नहीं बल्कि एक नन्हा बच्चा हो।
इस अजीबोगरीब वीडियो को देखकर हर कोई आश्चर्य कर रहा है कि यह किस तरह से सांप को नन्हे बच्चे की तरह नहला रहा है। वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है कि युवक एक बाल्टी और मग की मदद से पानी लेकर आता है और फिर मग भर भर के उस किंग कोबरा सांप के चेहरे पर पानी डालना शुरू कर देता है। बल्कि एक दो बार नहीं वह कई बार सांप के चेहरे पर पानी डालता है। यह युवक सांप पर से पानी ही नहीं डालता बल्कि उसे रगड़ रगड़ कर मसल भी रहा है।
हमारे सूत्रों से पता चला है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर sakthlog नामक यूजर आईडी से शेयर किया गया है। देखा जाए तो इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है। वीडियो में यह तो आसानी से नजर आ रहा है कि सांप को ठंडा पानी बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी ओर इस वीडियो को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। यहां तक कि यह वीडियो आग की तरह वायरल भी हो रहा है।