Anu Aggarwal: आशिकी फेम अनु अग्रवाल ने संन्यासी जीवन के बताए कड़वे सच!! इन हालातों से पड़ा है गुजरना

Durga Pratap
4 Min Read

Anu Aggarwal: आज हम आपसे उन अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिनके बारे में सुनकर आप सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल हम बात कर रहे हैं आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल की जो इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी ऐसी बातें सामने रखी है, जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए। यह तो आप सभी जानते हैं कि फिल्मों के जरिए अपनी खूबसूरती दिखाने वाली अनु अग्रवाल ने फिल्मी दुनिया से दूरियां बनाकर संन्यासी का जीवन अपना लिया था। लेकिन संन्यासी बनने के बाद उन्होंने किस तरह से अपने दिन निकाले हैं, इस बारे में उन्होंने अपने फैंस को शेयर किया है।

Anu Aggarwal: संन्यासी बन कर बदल गई थी अन्नू की जिंदगी :

हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने संन्यासी जीवन अपनाने के बाद पहाड़ों पर रहने के लिए चली गई थी। यहां तक कि जब वह संन्यासी बनी उस दौरान उन्होंने पहाड़ पर 5 डिग्री टेंपरेचर में रहने की शुरुआत की थी। देखा जाए तो वहां आसपास में गरम पानी का गीजर तक नहीं था। सिर्फ उनके कमरे में एक बैग था, जिस बैग में 2 जोड़ी कपड़े और एक स्वेटर थे। अपने इंटरव्यू के दौरान अनु ने बताया कि उन्होंने सिर्फ अपनी जिंदगी के कई साल 2 जोड़ी कपड़ों में ही बिता दिए।

Anu Aggarwa

अनु का यह भी कहना है कि जब वह संन्यासी बनने की तालीम ले रही थी, उस दौरान उन्हें सुबह 4:30 उठना पड़ता था। इसलिए वह सुबह जल्दी उठकर ठंडे ठंडे पानी से नहा कर अपनी पहली क्लास अटेंड करती थी। यहां तक कि 1 जोड़ी ड्रेस पहन कर दूसरे जोड़ी को धोकर सुखाना होता था। अनु का कहना है कि उन्हें अपना सारा काम खत्म करने के लिए रोज सुबह 2:30 उठना पड़ता था। ताकि वह आसानी से अपनी क्लास अटेंड कर सके।

Anu Aggarwal: ठंडे से फ्रीज हो गए थे हाथ पैर :

अभिनेत्री अनु का कहना है कि उन्होंने शुरुआती महीनों में हमेशा अपने हाथ पैर बिल्कुल सुन हीं पाए हैं। यहां तक कि नहाने से लेकर कपड़े धोने या उसके अलावा कोई भी काम करने के लिए उन्हें ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करना पड़ता था। अनु का कहना है कि इस ठंड में अपने आप को बचाने के लिए उनके पास सिर्फ एक ही ऊनी टोपी थी, लेकिन देखा जाए तो उनका पूरा दिन काफी शांति से बीत जाता था।

Anu Aggarwa

अनु अग्रवाल का यह कहना है कि जब वह संन्यासी बनी तो धीरे-धीरे लग्जरी लाइफ से उनका पीछा आसानी से छूटने लगा। अनु का यह भी कहना है कि संन्यासी लाइफ अपनाने के बाद उन्हें महसूस होने लगा कि लग्जरी लाइफ बिल्कुल अलग थी।

अगर आप अनु अग्रवाल को नहीं पहचान पा रहे तो हम आपको बता दें कि अनु अग्रवाल ने ‘आशिकी’ फिल्म में काम किया था। जिससे वह रातों-रात स्टार बन गई। यहां तक कि आज भी अनु अग्रवाल की खूबसूरती और उनकी एक्टिंग को लोग भुला नहीं पा रहे। लेकिन देखा जाए तो एक दिन अचानक अनु अग्रवाल फिल्मी दुनिया से गायब हो गई और आगे चलकर उन्होंने अपनी जिंदगी में कई सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *