E-Scooter : वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक मार्केट में बड़ी तेजी आ रही है और लोगों की दिलचस्पी भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में ज्यादा बढ़ रही है. लोगों की बढ़ती मांग को देखकर कई सारी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां मार्केट में आ रही है और नए नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है. आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है, जो मात्र 2 यूनिट बिजली में 100 किलोमीटर चल सकता है. हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दमदार फीचर्स और बाकी डिटेल के बारे में बता रहे हैं…
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Kamoki नामक एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने बनाया है. स्कूटर के इस सेगमेंट में और भी कई दमदार फीचर्स आपको मिलेंगे. इसकी कीमत भी काफी कम बताई जा रही है और यह बहुत ही कम यूनिट बिजली की खपत में आपको 100 किलोमीटर की यात्रा प्रदान करेगा. इसे फुल चार्ज करने में मात्र 2 यूनिट बिजली खर्च होगी.
इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार कलर ऑप्शन के साथ आपको मिलता है, जिसमें ग्रे, ब्लैक, रेड और ग्रीन शामिल है. इसके अलावा आपको इसमें दो रिमूवेबल बैटरी भी दी जा रही है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टाइलिश और शानदार लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
E-Scooter : दमदार फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे खास फीचर यह है कि यह केवल 2 यूनिट बिजली में फुल चार्ज हो जाता है और एक बार चार्ज होने पर यह आपको 100 किलोमीटर की राइडिंग आराम से देगा. इसका मतलब है कि यह आपको काफी कम कीमत में लंबी यात्रा का आनंद देगा.
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर, पार्किंग और क्रूज कंट्रोल, सेल्फ डायग्नोस्टिक मीटर के अलावा वाइब्रेन्ट डैशबोर्ड भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें आगे डिस्क और पीछे की तरफ की तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
स्कूटर की कीमत : इस कंपनी की तरफ से आपको 3000 वाट की मोटर भी स्कूटर में आपको दी गई है. इसके साथ ही कंपनी यह दावा भी कर रही है कि इसे पूरी तरीके से चार्ज होने में 4 से लेकर 5 घंटे लग जाते हैं. अगर इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 78,999 रूपये है.