बिग बॉस जीतने वाली दीपिका
कक्कर को आज कौन नहीं जानता
ससुराल सिमर का सीरियल से उन्हें बहुत
ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी
फ़िलहाल दीपिका और शोएब दोनों ही
यूपी के उस गांव में पहुंच गए हैं जहां पर मिट्टी का घर है
आपको बता दें कि
दरअसल यह शोएब की नानी का घर है
हाल ही में उन्होंने कुछ वीडियो भी शेयर किए
हैं जिसमें कोई भी फिल्टर नहीं है
शोएब की नानी के घर में उन्होंने अंदर के दरवाजे की
जगह पर्दों का यूज किया है
फिलहाल उन्होंने सोशल मीडिया पर
कांजीवरम साड़ी में एक पोस्ट शेयर किया है
वहां कोई गैस का चूल्हा नहीं बल्कि मिट्टी
का चूल्हा है जिसमें उनकी नानी बैठकर खाना पकाती है
आपको बता दें कि वहां कढ़ाई भी दीवार पर
कील लगाकर टंगी हुई है
ऐसी ही और स्टोरीज के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Learn more