Bollywood: इन फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कम उम्र में छोड़ी दुनिया, लेकिन आज भी लोग करते है याद

Durga Pratap
4 Min Read

Bollywood: यह तो आप सभी जानते हैं कि आज के दौर में हर कोई बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार की छोटी से छोटी बातों पर खास ध्यान रखते हैं। लेकिन आज हम उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उनके काम की वजह से आज भी लोग उन्हें बेहद याद करते हुए नजर आते हैं। आज हम जिन अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही ढेर सारा पैसा और लोगों का प्यार कमा लिया था, लेकिन फिर भी इन्होंने जल्द ही दुनिया को अलविदा कह दिया।

दिव्या भारती :

दिव्या भारती अपने समय की सबसे बेहतरीन और मशहूर अदाकारा में से एक थी, लेकिन दुख भरी बात यह है कि इन्होंने 19 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। आज भी लोग दिव्या भारती की फिल्मों को याद करते हैं। लेकिन इन्होंने अपने ही घर की पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यहां तक कि इनकी मौत की खबर आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है। दिव्या भारती की मौत 1993 में हुई थी।

स्मिता पाटिल :

बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों में स्मिता पाटिल का भी नाम आता है। लेकिन इन्होंने भी कम उम्र में ही अपने फैंस को अपनी निधन की खबर देकर हैरान कर दिया। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि स्मिता पाटिल को कई सारे अवॉर्ड भी मिले हुए हैं, लेकिन फिर भी 31 साल की उम्र में इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। दरअसल बात यह है कि स्मिता पाटिल 1986 के दौरान अपने पति राज बब्बर के बच्चे को जन्म देते हुए भगवान को प्यारी हो गई। यहां तक कि डॉक्टरों का कहना था कि उनकी प्रेग्नेंसी में काफी सारी परेशानियां थी, जिसका ठीक तरह से इलाज ना होने के कारण उनकी मौत हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Gouda (@_fat.batman_)

मीना कुमारी :

मीना कुमारी को ट्रेजेडी क्वीन के नाम से नवाजा गया था। यहां तक कि इन्हे सेल्फमेड नाम से भी बुलाया जाता था। लेकिन इन्होंने 39 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया, क्योंकि इन्हें 1972 के दौरान लिवर सिरोसिस नामक बीमारी हो गई थी। जिस वजह से इनकी मृत्यु हो गई। लेकिन देखा जाए तो इनकी निजी जिंदगी काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती थी।

मधुबाला :

यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री के लिस्ट में पहले नंबर पर आती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने सिर्फ 9 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन इनके काम को बचपन से ही लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मधुबाला ने तो हॉलीवुड में भी अपनी जगह बना लेती, लेकिन सिर्फ 36 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई। 1969 के दौरान डॉक्टरों का कहना था कि मधुबाला काफी लंबे समय से दिल और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थी, जिस वजह से इनकी मृत्यु हो गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *