Raj Kundra: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरस्टार शिल्पा शेट्टी आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। लेकिन वहीं दूसरी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा भी कुछ कम नहीं है। कुछ समय से उन पर पोर्नोग्राफी कांड का मामला चल रहा है, जिसमें उन्हें अब जाकर थोड़ी सी राहत मिली है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने राज कुंद्रा को जमानत दे दी है। दरअसल राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी मामले में कार्रवाई चल रही थी और पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा और उमेश कामत नामक 3 महिलाओं ने इन पर मामला दर्ज कराया था। इन महिलाओं का कहना था कि राज कुंद्रा इन के वीडियोस बनाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की धमकी दे रहे थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह सभी क्लिप्स अपने हवाले कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जब भी जरूरत पड़ेगी इन सभी को कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा।
Raj Kundra: पिछले महीने दाखिल हुई चार्जशीट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने ही राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। यहां तक कि पुलिस ने इस बात का दावा भी किया है कि फाइव स्टार होटल में राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियोस बनाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि राज कुंद्रा ने करोड़ों रुपए में इन वीडियोस को बेच दिया। यहां तक कि राज कुंद्रा, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे ने मिलकर यह वीडियो बनाए हैं।
Supreme Court grants anticipatory bail to businessman and Bollywood actor Shilpa Shetty's husband Raj Kundra, models Sherlyn Chopra and Poonam Pandey and one Umesh Kamat in a case relating to creating obscene content and showing it on OTT platforms. pic.twitter.com/1JYOlRcJ7K
— ANI (@ANI) December 13, 2022
Raj Kundra: चार्जशीट के बाद आया था बयान
हमारे सूत्रों से पता चला है कि जैसे ही राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई, उसके बाद ही राज कुंद्रा के वकील ने अपना बयान जारी किया है। वकील का इस बात पर दावा किया गया है कि उन्हें सारी जानकारी मीडिया द्वारा मिली है और वह मीडिया में ही सारी बात रखेंगे। यहां तक कि अपनी चार्जशीट की कॉपी भी दिखाएंगे। वकील ने तो इस बात का भी दावा दे दिया है कि जो जो आरोप उनके क्लाइंट पर लगाए गए हैं, वह सभी झूठे हैं।
Raj Kundra: जाना पड़ा था जेल
यह तो आप सभी जानते होंगे कि पिछले साल जून के महीने में राज कुंद्रा पर यह आरोप लगा था कि फोन के जरिए एप्लीकेशन पर अश्लील वीडियोस राज कुंद्रा शेयर कर रहे हैं। यहाँ तक कि अपलोड भी किए गए थे, जिस वजह से इन्हें हिरासत में लिया गया। राज कुंद्रा को 2 महीने तक जेल में रहना पड़ा था और आगे चलकर उन्हें जमानत मिली। अपने पति को जेल में देखकर शिल्पा शेट्टी आए दिन सिद्धिविनायक मंदिर चलकर जाया करती थी, ताकि उनके पति को रिहाई मिल सके।