दीपिका के ‘बेशर्म रंग’ के बाद सलमान खान की फीस सुनकर हैरान हुए लोग

Durga Pratap
4 Min Read

यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस साल कई फिल्में आई हैं, कोई फिल्म फ्लॉप हो रही है. इस लिस्ट में बंटी और बबली 2, शमशेरा, पृथ्वीराज चौहान जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन अब यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर उन्हें काफी उम्मीदें है और वे इसे हर हाल में हिट बनाना चाहते है. हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज किया गया है जो कि काफी सुर्खियों में है. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म के पहले गाने को मिले रिस्पांस को लेकर निर्माता काफी खुश नजर आ रहे हैं.

सभी कलाकारों के लिए जरूरी सफलता

जानकारी से पता चला है कि पठान फिल्म के निर्माता है किसी भी हालत में इस फिल्म को हिट करना चाहते हैं और इसके लिए सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी ऐसे ही खबरें डालें जिससे कि लोग इसके बारे में चर्चा करते रहे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा यह फिल्म जीत की जा रही है जिसे निर्माता किसी भी हाल में सुपरहिट करना चाहता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म की सफलता केवल निर्माताओं के लिए शाहरुख खान के लिए भी बेहद जरूरी है. आपको बता दें 4 साल बाद शाहरुख खान इस फिल्म से इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं और उनकी आखिरी फिल्म जीरो फ्लॉप साबित रही थी. ऐसा ही कुछ दीपिका के साथ भी हो रहा है.

दीपिका पादुकोण को छपाक और 83 में देखा गया था जो कि कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसके अलावा पठान फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम ने भी साल 2018 के बाद कोई हिट फिल्म नहीं दी है. बाटला हाउस के बाद जॉन की पागलपंती, मुंबई सागा, सत्यमेव जयते 2, अटैक और एक विलेन रिटर्न्स कुछ खास कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई है.

सलमान ने कैमियो के लिए कहा ये बात

पठान फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बाजार में आ रही है. एक बात और है कि पठान फिल्म के कलाकारों की फीस भी सुर्खियों में बनी हुई है. खबर मिली है कि शाहरुख खान 100 करोड़ रुपए की फीस तो ले ही रहे हैं और इसके साथ फिल्म की कमाई में होने वाले प्रॉफिट में भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा दीपिका पादुकोण 15 रुपए तो जॉन अब्राहम की 20 करोड़ रूपए की फीस ले रहे हैं. लेकिन इस फिल्म में कैमियो रोल करने वाले सलमान खान की फीस के बारे में जानकर आप सब हैरान रह जाएंगे.

सलमान खान कैमियो के दौरान शाहरुख खान को दुश्मनों से बचाते हुए नजर आएंगे. खबरों से यह जानकारी मिली है कि जब निर्माताओं ने सलमान खान से कैमियो रोल करने के बारे में बात की तो उन्होंने तुरंत हां कर दी. लेकिन यह बात भी सामने आ रही है कि सलमान खान इसके लिए कोई भी फीस नहीं ले रहे हैं. सलमान खान ने मुंबई स्थित यशराज फिल्म स्टूडियो में इसकी शूटिंग भी कर ली है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान के नाम हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *