आज के समय में सोशल मीडिया ऐसी चीज हो गई है जिससे सब कुछ जानकारी हमें मिल जाती है. सोशल मीडिया से कई लोग बुलंदियों को छू गए हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका करियर ही बर्बाद हो गया है. अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही से नहीं कर पाते हैं तो यह आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. इसी तरह टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनाया सोनी को भी सोशल मीडिया की थोड़ी कम पहचान थी इसलिए उन्होंने ऐसा पोस्ट कर दिया जिससे उनका करियर खत्म हो गया. सिर्फ एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण उनके हाथ से कई सारे प्रोजेक्ट निकल चुके हैं और टीवी इंडस्ट्री में उन्हें का मिलना भी बंद हो गया है.
टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी ‘मेरे साईं’ सीरियल में अपने दमदार किरदार के कारण घर-घर में पहचान बना चुकी थी. लेकिन हाल ही में उन से जुड़ी हुई एक दुख भरी खबर सामने आई है, जिसे उन्होंने खुद रोते हुए बयान किया है. टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी ने बताया कि सिर्फ एक इंस्टा पोस्ट के कारण होने टीवी इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल 4 अक्टूबर को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी और बताया था कि उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं और उनका डायलिसिस चल रहा है. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल के बेड से अपनी दो तस्वीरें शेयर की थी.
View this post on Instagram
एक पोस्ट के कारण एक्ट्रेस का काम हुआ बंद
इसके बाद एक न्यूज़ पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि सिर्फ इस एक ऐसा पोस्ट के कारण उनके सारे प्रोजेक्ट हाथ से चले गए हैं और उन्हें अब इंडस्ट्री में काम मिलना भी बंद हो गया है. इस बात का बहुत ज्यादा पछतावा हो रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसी पोस्ट क्यों की?
View this post on Instagram
इसके आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि काम कम होने के कारण उनका गुजारा बहुत ही मुश्किल से हो रहा था और अब दोनों किडनी फेल है तो 1 साल में 12 दिन डायलिसिस पर रहना पड़ता है. यह तब तक चलता रहेगा जब तक मुझे किडनी नहीं मिल जाती. डायलिसिस पर भी बहुत ज्यादा खर्चा हो रहा है.
View this post on Instagram
इसके साथ ही मेडिकल का खर्चा भी बहुत अधिक हो रहा है मेडिकल खर्च के कारण उनकी इनकम काफी कम हो चुकी है. पैसों की बचत और इनकम की तंगी के कारण उन्होंने हॉस्पिटल के पास भी कम रेंट पर एक रूम लिया है. हॉस्पिटल के पास घर होने के कारण ट्रैवलिंग के पैसे भी बच जाते हैं. ये सब कुछ सिर्फ इंस्टाग्राम पर अपना मेडिकल इश्यू वाली पोस्ट करने के कारण हो रहा है.