हमारा देश कई प्रतिभाओं से भरा पड़ा है. भारत में लोगों के पास बहुत टैलेंट है. सोशल मीडिया पर इस चीज के कई उदाहरण मिल जाते हैं. सोशल मीडिया ऐसी चीज बन गया है जहां पर लोगों का टैलेंट उनकी पहचान बन गया है और उन्हें काफी प्रसिद्धि भी मिल रही है. यहां तक कि कुछ लोग तो अपने टैलेंट के दम पर बड़े बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं और ये सोशल मीडिया के कारण हो पाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया नहीं होता तो इनका टैलेंट एक क्षेत्र तक ही सीमित रहता.
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ऐसी वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है जिसमें सड़क किनारे खड़ी एक महिला लता मंगेशकर जी का गाना गा रही है. यह महिला महाबलेश्वर की सड़कों पर खड़ी है और बड़ी ही सुरीली आवाज में लता मंगेशकर जी का गाना गुनगुना रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस महिला की आवाज लोगों को काफी पसंद आ रही है और इस वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
महिला ने गाया लता मंगेशकर का गाना
यह महिला वायरल वीडियो में लता मंगेशकर जी का ‘सुनो पपीहे रे’ गाना गाती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सैयद सलमान नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. यह महिला साल 1996 में आई फिल्म ‘आए दिन बहार के’ का गाना गा रही है.
छोटी सी क्लिप में इस महिला की सुरीली आवाज आप सुन सकते हैं. इस महिला की आवाज काफी मधुर और सुरीली है जिसे सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. इस महिला की आवाज सुनकर आपका मूड ऑटोमेटिक ही ठीक हो जाएगा और महिला की सुरीली आवाज को काफी लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है और इसकी तारीफ भी की जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो पर काफी सारे लोग लाइक और कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस महिला की आवाज को काफी सुरीली बता रहे हैं तो कुछ लोग इस महिला को रानू मंडल की बहन की उपाधि दे रहे हैं. यह महिला महाबलेश्वर के पंचगनी में पारसी प्वाइंट के पास खड़ी हुई है. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है.
View this post on Instagram