जानिये 72 साल के मेगास्टार रजनीकांत से जुड़े 5 अनजाने फैक्‍ट्स, जानकार हो जायेंगे हैरान

Durga Pratap
3 Min Read

आप लोग मेगास्टार रजनीकांत को तो जानते ही होंगे वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. रजनीकांत हाल ही में 72 साल के हुए हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान अभिनेता रजनीकांत ने सबसे पहले बस कंडक्टर का काम किया था. यह बात तो उनके चाहने वाले जरूर जानते होंगे.

रजनीकांत अपनी सादगी के लिए काफी फेमस है, चाहे फिर वह किसी फिल्म की शूटिंग में हो या फिर अपनी असल जिंदगी में. लेकिन आज हम थलाइवा के बारे में आपको कुछ अनजाने फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. ये बातें सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में काफी कम लोग जानते हैं. आइए जानते है उनके बारे में कुछ खास अनसुनी बाते….

बस कंडक्टर से कुली तक बने

सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ था और उनके बचपन का नाम शिवाजीराव गायकवाड है. रजनीकांत बचपन से ही कन्नड़ और मराठी भाषा सीखते हुए बड़े हुए हैं. थलाइवा का नाम महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखा गया था.

सबसे पहले रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री नहीं की थी और उससे पहले उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए है. रजनीकांत ने शुरुआत में बढ़ई और कुली का काम भी किया है. इसके अलावा बैंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस द्वारा उन्हें बस कंडक्टर के रूप में भी नौकरी दी गई.

रजनीकांत

विलेन के रूप में की शुरुआत

काफी लोगों का पता नहीं होगा कि रजनीकांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में विलेन का रोल किया था. आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि रजनीकांत ने अपने शुरुआती समय में व्यभिचारि, अपमानजनक पति और शराबी जैसे कई नेगेटिव किरदार निभाए थे. पहली बार रजनीकांत को साल 1977 में फिल्म ‘भुवन ओरू केलविकुरी’ में सकारात्मक किरदार निभात्र हुए देखा गया.

अमिताभ बच्चन की फिल्मो का किया रीमेक

आपको बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की 11 फिल्मों का, जैसे – ‘दीवार’, ‘लावारिस’, ‘अमर अकबर अंथनी’ और ‘डॉन’ का तमिल में रीमेक बनाया. ये फिल्मे आगे चलकर सुपरहित साबित हुई. आपको यह बात जानकर ताज्जुब होगा कि सुपरस्टार रजनीकांत ऐसे एकमात्र अभिनेता है जिन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सिलेबस में शामिल किया गया है. उनके जीवन को लेकर ‘फ्रॉम बस कंडक्टर टू सुपरस्टार’ नाम का चैप्टर है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *