एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ‘हीरो नंबर 1’ को तो आप सभी लोग जानते होंगे. यह तमगा केवल सुपरस्टार गोविंदा को ही मिला हुआ है. वह अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और दमदार एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी जाने जाते हैं. आज उनका जन्मदिन है. गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्हें पर्दे पर देख कर लोग रखने के लिए मजबूर हो जाते थे.
90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा जब भी फिल्मी पर्दे पर नजर आते हैं, उन्हें देखकर लोग खूब हंसते और काफी मनोरंजन होता था. अगर कॉमिक टाइमिंग के बारे में बात करें तो आज भी उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता है. उस समय में गोविंदा इकलौते ऐसे ही स्टार्ट थे जो तीनों खान को अकेले ही कांटे की टक्कर देते थे. आज इस खास मौके पर हम उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे है….
अगर हम गोविंदा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनके पिताजी का नाम अरुण कुमार आहुजा था और वह अपने समय के मशहूर कलाकार भी रहे हैं. गोविंदा के पिताजी ने 30 से 40 फिल्मों में अभिनय किया है. इसके अलावा उनकी मां निर्मला देवी एक शास्त्रीय गायिका थी, जो फिल्मो में अपनी मधुर आवाज दिया करती थी.
21 दिसंबर 1963 को जन्म में सुपरस्टार गोविंदा ने कॉमर्स से ग्रेजुएट किया है और उसके बाद उन्होंने कई जगहों पर छोटी-मोटी नौकरी भी की है. 80 के दशक में गोविंदा को ‘एवलीन’ नामक एक कंपनी का विज्ञापन करने को मिला और उसके बाद उनके सितारे चमक गए. साल 1986 में गोविंदा ने पहली बार ‘इल्जाम’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और वह पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में छा गए.
उस समय गोविंदा एक सुपरस्टार बन चुके थे और जो भी फिल्म उनके पास आती वह सुपरहिट साबित होती थी. गोविंदा ऐसे एक्टर थे जो उस समय काफी डिमांड में थे. वह एकमात्र अभिनेता थे जो तीनों खानों (सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान) की कमी पूरी कर देते थे.
महज 22 साल की उम्र में गोविंदा ने वह मुकाम हासिल कर लिया था जो शायद किसी के बस की बात नहीं थी. एक समय ऐसा था जब गोविंदा को कोई नहीं जानता था लेकिन उसी गोविंदा ने केवल 22 साल की छोटी सी उम्र में 50 फिल्मे साइन कर ली थी. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
गोविंदा इतने बड़े सुपरस्टार बन गए थे और उनके चाहने वाले इतने ज्यादा थे कि थिएटर के बाहर उन्हें देखने के लिए लंबी लाइन लगती थी. थिएटर के बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनों को देखकर लोगों को पता लग जाता था कि जरूर गोविंदा की फिल्म लगी होगी. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मे इंडस्ट्री को दी है.
जिनमे ‘राजा बाबू’, ‘शोला और शबनम’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कुली नंबर वन’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘दूल्हे राजा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हसीना मान जाएगी’ ऐसी फिल्मे रही है जो सुपरहिट साबित हुई है. गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता आहूजा से सात फेरे लेकर शादी कर ली थी. गोविंदा के दो बच्चे भी हैं. उनकी बेटी का नाम टीना आहूजा है और बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है.