जब सुनील शेट्टी ने जिस्मफरोशी के जाल में फंसी 128 लड़कियों को दी थी नयी ज़िन्दगी

Durga Pratap
4 Min Read

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी काफी फेमस एक्टर हैं और वह बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने कई फिल्मों में हीरो का किरदार निभाया है और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी साबित हुई हैं. लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि फिल्मी पर्दे पर हीरो होने के साथ ही सुनील शेट्टी असल जिंदगी में भी कई लोगों के हीरो हैं.

सुनील शेट्टी की असल जिंदगी की एक सच्ची घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा. सुनील शेट्टी ने एक बार 128 लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे से निकाला था उन्होंने यह कारनामा कर उन लड़कियो को नया जीवनदान दिया था. आज हम इस घटना की पूरी जानकारी आपको बताने जा रहे हैं.

सुनील शेट्टी

जब सुनील शेट्टी ने बचाई 128 लड़कियों की जान

आजकल दुनिया में कई लोग समाज सेवा का काम करते हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री और हॉलीवुड इंडस्ट्रीज तक ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जो समाज सेवा से जुड़े हुए हैं. लेकिन इनके बारे में सभी लोगों को पता होता है. लेकिन आज हम एक ऐसे कलाकार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसमें ऐसे समाज सेवा की है और लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं है.

इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी शामिल है जिन्होंने बहुत से नेक काम किए है, लेकिन वह लोगों के सामने इस का बखान नहीं करते हैं. ऐसी एक घटना हुई है जब सुनील शेट्टी ने 128 लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे से निकाला था.

ये घटना साल 1996 की बताई जाती है और इसकी जानकारी लगभग 24 साल बाद साल 2020 में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को पता चली. लेकिन एक बार फिर ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 5 फरवरी 1996 को पुलिस और समाज सेवकों ने मिलकर कमाठीपुरा के रेड लाइट एरिया से 456 पीड़ित लड़कियों को रिहा करवाया था जो जिस्मफरोशी के धंधे में थी. लड़कियों की उम्र 14 साल से लेकर 30 साल के बीच थी. जिनमें से 128 लड़कियां पड़ोसी देश नेपाल की रहने वाली थी और 50 फ़ीसदी नाबालिग थी.

लेकिन नेपाल सरकार ने इन लड़कियों को अपने देश में आने से मना कर दिया और बयान दिया कि इनके पास कोई जन्म प्रमाण पत्र या कोई सर्टिफिकेट नहीं है, जिससे यह पता चल सके कि यह लड़कियां नेपाल की है. उनके पास नागरिकता का कोई प्रमाण पत्र नहीं था, इसलिए वह साबित नहीं कर पाए कि वह नेपाल की निवासी है.

इस कारण सामने आई बात

इस बात की जानकारी मिलने के बाद बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी एक मसीहा के रूप में सामने आए और इन 128 लड़कियों के लिए काठमांडू की प्लेन के टिकट बुक करवाएं. उन्होंने यह जिम्मेदारी भी ली कि यह लड़कियां पूरी तरह सुरक्षित अपने-अपने घर पहुंच जाए. सुनील शेट्टी ने मीडिया से अब तक इस बात को छुपाए रखा क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि किसी भी पब्लिसिटी के कारण उन लड़कियों की जान खतरे में पड़ जाए.

लेकिन सुनील शेट्टी द्वारा किया गया यह नेक काम ज्यादा दिनों तक छुप नहीं पाया और लड़कियों में से एक सर्वाइवर चमरिया तमांग ने इस चैनल को इंटरव्यू के दौरान बताया कि सुनील शेट्टी ने उन लड़कियों की जान बचाई थी. आप लोगों को बता देती चमरिया तमांग अब एक एनजीओ चलाती है जो जिस्मफरोशी के धंधे से लड़कियों को बाहर निकालती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *