बॉलीवुड के महान कलाकार परेश रावल ने अपने दमदार किरदारों से लोगों के दिलों में छाप छोड़ी है. इन्होंने ‘हेरा फेरी’ में बाबूराव और ‘ओह माय गॉड’ में कांजीभाई जैसे शानदार किरदार उन्होंने निभाए है. इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म अर्जुन से किया था और उसके बाद कॉमिक रोल से लेकर विलेन के रोल भी ये कर चुके है. लेकिन आज हम परेश रावल की नहीं बल्कि उनकी बीवी स्वरूप संपत के बारे में बात करेंगे जो मिस इंडिया रह चुकी है.
इस साल बनी मिस इंडिया
अगर आप लोगों को पता नहीं है तो बता दे कि परेश रावल की बीवी स्वरूप संपत साल 1979 में मिस इंडिया का अवॉर्ड जीत चुकी हैं. स्वरूप संपत अपने पति परेश रावल की तरह फिल्मो में भी अपनी दमदार अदाकारी दिखा चुकी है. इसके साथ ही वह कॉमेडी शो ‘ये है जो जिंदगी’ में भी नजर आ चुकी है.
पहली नजर में हुआ प्यार
परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि साल 1975 में उन्होंने स्वरूप संपत को पहली बार देखा था और पहली नजर में उन्हें स्वरूप से प्यार हो गया था. इसके बाद परेश रावल ने अपने दोस्तों से कहा कि वह 1 दिन इनसे शादी जरूर करेंगे. इसके आगे परेश रावल ने बताया कि वह शादी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने सीधे-सीधे जाकर उनसे हां कहने के लिए कहा. परेश रावल ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और इनका रिलेशन लगभग 12 साल तक रहा. इसके बाद उन्होंने साल 1987 में एक दूसरे से शादी कर ली.
कई फिल्मों में आ चुकी है नजर
साल 1984 में आई फिल्म ‘करिश्मा’ में स्वरूप संपत कमल हसन और रीना रॉय के साथ नजर आ चुकी है. इसके अलावा उन्होंने नरम गरम, हिम्मतवाला, साथिया, सप्तसदी और की एंड का में भी कमाल की कलाकारी की है.
वह कुमकुम बनाने वाली कंपनी श्रृंगार के ऐड में भी काम कर चुकी है. वह मॉडलिंग की दुनिया में भी थी. इसके अलावा वह दिव्यांगों को एक्टिंग सिखाने का काम भी करती है. प्रधानमंत्री मोदी ने जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे स्वरूप संपत को के लिए एजुकेशन प्रोग्राम हेड के रूप में चुना था.