फिलहाल दिसंबर का महीना समाप्त होने जा रहा है और नया साल आने वाला है. दिसंबर के महीने में क्रिसमिस और सर्दियों की छुट्टियां तो हर जगह है. लेकिन नया साल शुरू होने के साथ ही स्कूल, ऑफिस और बैंकों में छुट्टियों की भरमार होने वाली है. अगर आप बच्चे हैं या फिर आपके घर में बच्चे हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर है. जनवरी के महीने में उनके लिए भर भर कर छुट्टियां आने वाली है.
इस साल नए वर्ष की शुरूआत रविवार से होने वाली है जो कि एक छुट्टी का दिन है. नए साल के दिन घूमने फिरने या मनोरंजन के लिए कहीं जाने का अवसर है. अगर आप नए साल के पूरे दिन को एंजॉय करना चाहते हैं तो यह काफी अच्छा मौका है आपके हर जगह रविवार की छुट्टी तो जरूर मिलती है. लेकिन इसके साथ ही आपको बता दें कि जनवरी के पूरे महीने में भी छुट्टियों की भरमार है, इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे है.
जनवरी के महीने की छुट्टियों की लिस्ट
भारत देश विविधताओं में एकता वाला देश है. यहां पर हर जगह आपको सांस्कृतिक विरासत का खजाना मिलेगा. इसलिए भारत में हर जगह घूमने लायक हैं और छुट्टियों के दिन घूमने के लिए ही होते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास ढेर सारी छुट्टियां होनी चाहिए. हम आपको बता रहे हैं कि नया साल 2023 आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि इसके शुरुआती जनवरी महीने में ही काफी सारी छुट्टियां हैं. बता रहे हैं कि जनवरी में किस-किस दिन और कितनी छुट्टियां हैं?
सर्दियों के मौसम में वैसे भी सुबह-सुबह बहुत ज्यादा ठंड रहती है और बच्चों का फिर से निकालने का मन भी नहीं करता कोई स्कूल जाने की बात तो बहुत दूर है. लेकिन इस महीने में आप बच्चों को कहीं घुमाने जरूर ले जा सकते है.आपको बता दें कि इस बार जनवरी के महीने में कई सार्वजनिक अवकाश होने के साथ-साथ राष्ट्रीय अवकाश और गणतंत्र दिवस भी है. इसके साथ ही राज्य के हिसाब से अलग छुट्टियां मिलती है. नीचे देखिए जनवरी 2023 में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट…
जनवरी महीने की छुट्टियां
1 जनवरी 2023 – रविवार, नए साल का अवकाश पूरे भारत में
14 जनवरी 2023 – शनिवार, मकर सक्रांति, लोहड़ी (कई राज्य)
15 जनवरी 2023 – रविवार, पोंगल (तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश)
26 जनवरी 2023 – गुरुवार, गणतंत्र दिवस पूरे भारत में
31 जनवरी 2023 – मंगलवार, असम
31 दिसम्बर 2022 – आखिरी शनिवार
इन छुट्टियों के अलावा बाकी छुट्टियां रविवार की मिलेंगी. इसका मतलब हुआ कि हर महीने में चार रविवार होते हैं और इनको मिलाकर आप को जनवरी 2023 में करीब 10 छुट्टियां मिलने वाली है.