Indian Railway : यूँ तो हमारा भारत डिजिटल भारत ( Digital India ) हो चुका है. यहां पर अब हर काम डिजिटली होता है. आजकल का यूथ भी इस चीज से काफी खुश है. घर बैठ कर आराम से हर काम आसानी से डिजिटली हो पाता है. फिर चाहे वह बिजली का बिल हो या फिर ऑनलाइन टिकट बुक ( Online Ticket Booking ) करना. लेकिन हाल ही में हुआ कुछ ऐसा कि इंटरनेट पर हड़कंप मच गया. ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए एक बुरी खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अगर आप भी IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट्स बुक करते हैं तो यह खबर पढ़कर आपको भी झटका लगेगा. दरअसल बात यह है कि आईआरसीटीसी के यूजर्स की पर्सनल डिटेल को लीक कर दिया गया है. इस डिटेल में नाम, जेंडर, फोन नंबर, ईमेल यहां तक कि कुछ पर्सनल डिटेल्स भी शामिल हैं. आपको बता दें कि कुल मिलाकर 3 करोड यूजर्स की पर्सनल डिटेल ( Users Personal Detail Leak In Indian Railway ) लीक हुई है
डाटा चोरी करने की घटना से हुआ इनकार
इतना सब होने के बाद भी रेलवे मंत्रालय इस बात का दावा करता है कि यह उसके सरवर से लीक नहीं हुआ है. सब्सिडियरी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ( Indian Railway Catering And Tourism Corporation )यानी IRCTC की तरफ से कोई भी डाटा चोरी नहीं हुआ है हालांकि आईआरसीटीसी के डाटा ब्रीच ( Data Breach ) को लेकर जानकारी जरूर मिली थी लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. सभी रेलवे कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों को इस बात की हिदायत दी गई थी कि अगर ऐसा भी कुछ भी हो तो तुरंत अवगत कराया जाए.
जब पूरी तहकीकात के बाद सैंपल डाटा को चेक किया गया तो उसकी जांच में डाटा का पैटर्न ऐसे नहीं मिल रहा था. इस बात से प्रूफ होता है कि यह आईआरसीटीसी के सर्वर से नहीं लीक हुआ. इस मामले में आईआरसीटीसी की तरफ से जांच अभी भी जारी है. उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर से इसकी पूरी तहकीकात करने को कहा है और साथ ही इस बात का ध्यान रखने को कहा है कि किसी भी तरीके का कोई डाटा लीक ना हो और पैसेंजर्स के डाटा (Personal Data Of Pessengers )को पूरी तरीके से सुरक्षित रखने के लिए कड़ी व्यवस्था की जाए. यहां तक कि उन्होंने डेटा की सिक्योरिटी को लेकर कई उपायों की जानकारी की मांग की है.
Read More :
नए साल के वेलकम के लिए राजस्थान तक पहुंच गए कटरीना कैफ और विकी कौशल, देखिए फोटोज