Toilet Gate Fact : सर्दियों की छुट्टियां पड़ चुकी हैं और क्रिसमस का त्यौहार भी निकल चुका है. अब नया साल आने वाला है. इस माहौल में जाए तो लोग शॉपिंग मॉल या फिर होटल्स में जरूर जाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने शॉपिंग मॉल और होटल के टॉयलेट को ध्यान से देखा है. अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपको पता चल जाएगा कि इन जगहों पर टॉयलेट कुछ खास तरीके से बनाए जाते हैं.
क्या कभी आपके भी दिमाग में ऐसा सवाल आया है कि आज के टॉयलेट के गेट नीचे से कटे हुए क्यों होते हैं? अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने के पीछे कोई खास वजहें होती है. ऐसा करके लोगों की जान भी बचाई जा सकती है और गलत काम करने वालों को भी रोका जा सकता है. इसीलिए पब्लिक प्लेस में टॉयलेट के गेट के नीचे कट होते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है?
Toilet Gate Fact : इमरजेंसी के लिए छोटे दरवाजे
पब्लिक प्लेस में टॉयलेट के गेट नीचे से कटे हुए और छोटे इसलिए भी रखे जाते हैं कि किसी की टॉयलेट में अचानक से तबीयत खराब हो जाए तो उसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता है. शॉपिंग मॉल्स में बच्चे भी जाते हैं अगर वह खुद को गलती से अंदर बंद कर ले तो उन्हें भी निकालने में आसानी हो.
Toilet Gate Fact : साफ सफाई में नहीं आती दिक्कत
ये तो आम बात है कि शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स या फिर किसी भी पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल पूरे दिन रात होता रहता है. इसलिए साफ सफाई करने का कोई समय निश्चित नहीं हो पाता. इसलिए पब्लिक टॉयलेट्स में दरवाजों के नीचे कट लगे होते हैं ताकि आसानी से पोछा लगाया जा सके. जिससे साफ-सफाई बनी रहे.
Toilet Gate Fact : रोमियो पर लगती है लगाम
कुछ लोग इतने बेकार भी होते हैं कि पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल अपनी सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए भी करने लग जाते हैं. इसीलिए अगर पब्लिक टॉयलेट्स के दरवाजे नीचे से कटे हुए होंगे तो उन्हें प्राइवेसी नहीं मिल पाएगी और वह ऐसा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे.
Toilet Gate Fact : स्मोकिंग वालो के लिए
अगर कोई भी व्यक्ति बंद टॉयलेट में स्मोकिंग करता है तो यह उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. कुछ कुछ लोगों को आदत होती है कि वह टॉयलेट में जाकर स्मोकिंग करते हैं.ऐसी परिस्थिति में बंद टॉयलेट में स्मोकिंग का धुआं आपकी सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए टॉयलेट के दरवाजे नीचे से कटे हुए होते हैं, ताकि धुआं बाहर निकल सके और सेहत को कोई नुकसान ना हो.