Box Office : रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ फ्लॉप फिल्मों में हुई शामिल, अवतार 2 ने किया 300 करोड़ का आंकड़ा पार

Durga Pratap
3 Min Read

Box Office : बॉक्स ऑफिस के लिहाज से शुक्रवार का दिन बेहद अहम् होता है। इसी दिन सिनेमाघरों में दर्शकों को नई-नई फिल्म रिलीज देखने को मिलती हैं। लेकिन इस शुक्रवार को किसी भी नयी बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक नहीं दी है। ऐसे में दर्शकों का पहले से सिनेमाघरों में लगी तीन फिल्में ही लगी देखनी पड़ी। इसमें हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ सबसे अधिक कमाई कर रही है, इसी के साथ पिछले हफ्ते रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ बुरी तरह फ्लॉप गई है। इसी के साथ 18 नवंबर को रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ 43 दिन के बाद भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।

जेम्स कैमरून की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतज़ार था। रिलीज़ होने के बाद ‘अवतार 2’ ने दर्शकों को बिलकुल भी निराश नहीं किया। रिलीज़ होने के बाद से ही यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बन गई है। ‘अवतार 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस फिल्म ने 300 करोड़ का कारोबार भी कर लिया है। तीसरे हफ्ते में एंट्री मारने के साथ ही यानी शुक्रवार को ‘अवतार 2’ ने 10 करोड़ का कारोबार किया है।

Box Office

Box Office : नहीं खींच पायी दर्शकों का ध्यान

रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडीज जैसे शानदार कलाकारों वाली फिल्म ‘सर्कस’ को न समीक्षकों और न ही दर्शकों की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। नतीजा यह हुआ कि यह फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में नाकाम रही। फिम्ल ने ओपनिंग डे से ही धीमी शुरुआत की। ऐसी उम्मीद थी कि वीकेंड पर शायद यह फिल्म कुछ अच्छा कर सकती है, लेकिन मामला पूरी तरह ठंडा नजर आ रहा है। यह फिल्म रणवीर सिंह की फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो चुकी है।

पिछले महीने से सिनेमाघरों में लगी फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। ‘अवतार 2’ के रिलीज होने के बावजूद भी इस फिल्म की कमाई रुक नहीं रही। हालांकि अब छठे हफ्ते में पंहुचकर फिल्म की कमाई लाखों में आ चुकी है। यह फिल्म अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी है। फिल्म ने 43वें दिन करीब 80 लाख का कारोबार किया और इसकी कुल कमाई 231.50 करोड़ हो चुकी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *