1 जनवरी 2023 से बदलने जा रहे हैं ये बड़े नियम, इस इसका असर पड़ेगा आम आदमी की जेब पर

Ranjana Pandey
5 Min Read

कल से नए साल की शुरुआत होने वाली है और इस नए साल के आते ही कुछ बदलाव भीहोते दिख रहे हैं। इसका असर साफ तौर पर आम आदमी पर होता नजर आ रहा है।बदलाव की वजह से हर इंसान के जीवन में थोड़ा प्रभाव तो जरूर पड़ता है। 1 जनवरी 2023 इससे जो बदलाव देखे जाएंगे उनमें क्रेडिट कार्ड, जी एस टी, ई इनवॉयसिंग,बैंक लॉकर, सी एन जी पीएनजी के भाव और गाड़ियों की कीमतों से जुड़े बदलाव शामिल हैं।


क्रेडिट कार्ड की बात करें तो इसका इस्तेमाल लोग हर संभव जगह करते है आए हैं। इनके नियमों में बदलाव होने पर लोग को थोड़ा प्रभाव तो देखना होगा। इनके नियमों में बदलाव किया गया है। पहले क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर रिवार्ड पॉइंट्स दिए जाते थे पर अब नए साल की शुरुआत से ही एसडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के भुगतान पर मिलने वाले रिपोर्ट पॉइंट स्कूल में बदलाव लाया है। अपने नए रिवॉर्ड पॉइंट कहते हैं सुविधाओं को प्रदान करने वाले एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को पहले से ही क्रेडिट कार्ड के बच्चे रिवॉर्ड पॉइंट्स का भुगतान दिसंबर 2022 से पहले करने की सलाह दी थी।

Petrol Diesel

पेट्रोल डीजल की कीमत
पिछले कुछ समय से पेट्रोल डीजल की कीमतें में स्थिरता देखी गयी है। पर अब खबर आ रही है के दिसंबर महीने के खत्म होते ही तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों का पुनर्निर्धारण करेंगी। बताया जा रहा है कि इनकी कीमतों में बदलाव का फैसला लिया जा सकता है। बदलाव की पुष्टि जनवरी के महीने में की जाएगी। पेट्रोल डीजल के साथ साथ एलपीजी मैं घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में भी बदलाव की घोषणा की जा सकती है।

सीएनजी पीएनजी की कीमतें
पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ाव देखने के बाद सीएनजी और पी एन जी गैस की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। इस महीने के अंत तक गैस कंपनियां अपनी कीमतों को फिर से रीवाइज कर सकती है। दिल्ली और गुरुग्राम की सीएनजी की कीमतों में लगभग ₹8 का अंतर है। अक्टूबर महीने में घरेलू रसोई में इस्तेमाल करने वाली पाइप्ड प्राकृतिक गैसठीक कीमत 3.59 प्रीति मानक क्यूबिक मीटर से बढ़ा दी गई थी। इस दौरान कीमतों में 29.93 रुपए प्रति एस सी एम या लगभग 91 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी थी।

बैंक लॉकर
बैंक लॉकर की सुविधा देने वाले भारतीय रिज़र्व बैंक ने इससे संबंधित नए कानून जारी किए हैं। इन नए कानूनों का पालन 1 जनवरी 2023 से किया जाएगा। इसके तहत आप बैंक ग्राहकों के साथ मनमानी नहीं कर पाएंगे। इंडियनों को लागू करने के बाद बैंक लॉकर में रखे सामान को कोई नुकसान पहुंचाता है तो इसके लिए बैंक जवाब देही करेगा। यह ग्राहकों और बैंक के बीच एक एग्रीमेंट साइन करवाया जाएगा। वही बैंको को ग्राहकों को लॉकर से जुड़े नियमों में बदलाव के बारे में सभी जानकारी एसएमएस और अन्य माध्यम से देनी पड़ेगी।

वाहनों की खरीदारी
नए वर्ष में नए वाहनों को खरीदने का अगर आप सोच रहे हैं तो आपके लिए ये जानकारी काफी लाभदायक हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ियों की कीमतों में इजाफा होने की घोषणा कर दी गई है। देश के प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि वह आगामी 2 जनवरी 2023 को अपने व्यावसायिक वाहनों की कीमतें बढ़ाएंगी। वहीं बात करें होंडा की तो उन्होंने यह घोषणा की है कि वह अपनी गाड़ियों की कीमतों में ₹30,000 की बढ़ोतरी करेंगे।

जीएसटी के ई इनवॉयसिंग
जीएसटी इनवॉइस और इलेक्ट्रॉनिक बिल से जुड़े नियमों में भी फेरबदल देखा गया है। सरकार ने जीएसटी इनवॉइस लिए ज़रूरी सीमा को 20 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ रुपए कर दिया है। इस बदलाव का एक जनवरी 23 को पालन किया जाएगा।ऐसे में जिन व्यापारियों का टर्नओवर पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है उन्हें अब इलेक्ट्रॉनिक बिल जनरेट करना जरूरी हो जाएगा।

आधार से लिंक करना होगा पैन कार्ड
आयकर विभाग ने शनिवार को आदेश जारी किया कि पैन कार्ड अगले साल मार्च के अंत तक आधार से नहीं जुड़ेंगे तो उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है की इसका बदलाव जनवरी महीने से नहीं बल्कि अप्रैल से लागू होगा। सार्वजनिक परामर्श में आयकर विभाग ने घोषणा की है कि “आधार से पैन लिंक कराना अनिवार्य है वह जरूरी है देरी ना करें इसे आज ही लिंक करें”।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *