एक्सप्रेस-वे को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक खास घोषणा की है. यह खबर सुनकर एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को बड़ी खुशी हुई है. अगर आपको नहीं पता तो बता दे, केंद्र सरकार की तरफ से हाईवे पर कार और बाइक चलाने वालों के लिए खास प्लान तैयार किया जा रहा है.
इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि फरवरी महीने के अंत तक बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दोनों शहरों के बीच की मात्र 90 मिनट में तय कर सकेंगे. वर्तमान समय में इस दूरी को तय करने में कम से कम 3 घंटे का समय लगता है.
खर्च होंगे इतने करोड़
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रण भेजा जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के बनाने से मैसूर और श्रीरंगपटना में पर्यटन केंद्रों का विकास होगा और आईटी सेक्टर के उद्योगों में भी मदद मिलेगी.बताया जा रहा है कि 118 किलोमीटर लंबे इस 10 लें एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 4,473 करोड़ रूपये खर्च होंगे. कुछ समय पहले नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेस-वे का हवाई निरीक्षण भी किया था
कम होगी 38 किमी की दूरी
जानकारी के अनुसार अगले साल 2024 तक बेंगलुरु चेन्नई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेंगलुरु और चेन्नई देश के सबसे महत्वपूर्ण मेट्रो शहर है. बेंगलुरु चेन्नई एक्सप्रेस वे बनने से 38 किलोमीटर की दूरी कम होगी और 5 घंटे की जगह सफर 2.15 घंटे में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा बन्नेरघट्टा वन क्षेत्र में वन अंडरपास बनाने के बारे में भी विचार विमर्श किया जा रहा है. अगर अंदर घना जंगल होगा तो रास्ते को रिएलाइन कर दिया जाएगा.
डबल डेकर बस को लेकर कही बात
केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कर्नाटक, भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है और बेंगलुरु में यातायात की भीड़ को कम करने पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु जैसे शहर में 200 लोगों की क्षमता वाली डबल डेकर स्काई बस शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इसके प्रस्तुति पहले दी जा चुकी है और मुख्यमंत्री से भी मैंने बात कर ली है.