बिग बॉस 16 की इस कंटेस्टेंट के साथ हुए अत्याचार, हुई मारपीट और गाली गलौज, जानिए कौन है यह अभिनेत्री

Muskan Baslas
3 Min Read

bigboss 16 contestant tina dutta : बिग बॉस 16 में इस साल काफी मशहूर अभिनेत्री और अभिनेत्रियां आए हैं. पिछले ही वीकेंड के वार पर सलमान खान ने टीना दत्ता की क्लास लगाई थी. सलमान खान ने टीना और शालीन भनोट के रिलेशनशिप ( tina and shalin bhanout relationship )  पर कई आरोप लगाए. जहां एक ओर शालीन ने अपने इमोशंस कह डाले, वहीं दूसरी ओर टीना दत्ता को बिल्कुल भरोसा नहीं था कि वह बाहर कुछ इस तरीके की दिख रही हैं. सलमान खान उन पर बिल्कुल भी भरोसा करने को तैयार नहीं थे. सभी ने टीना दत्ता को पूरी तरीके से फेक बताया लेकिन जैसे ही वीकेंड का वार ( salman khan on weekend ka waar )  खत्म हुआ, अगले ही एपिसोड में टीना, श्रीजिता और प्रियंका चौधरी से बातें ( teena dutta , srijita day , priyanka chaudhary ) करती हुई नजर आयीं.

प्रियंका से बातों के दौरान उन्होंने अपने रिलेशनशिप ( tina dutta past relationship ) के अनुभवों को साझा किया. टीना दत्ता ने कहा कि उन्हें क्रोधी इंसान बिल्कुल पसंद नहीं है क्योंकि उनके पास्ट रिलेशनशिप भी इसी तरीके के थे. उन्होंने अपने पास्ट रिलेशनशिप में काफी गाली गलौज व मारपीट सही थी. उनके सारे पास्ट रिलेशनशिप काफी ड्रैमेटिक रहे थे.

टीना दत्ता ने यहां तक खुलासा कर दिया कि वह अपने पिछले रिलेशनशिप में 5 साल ( teena dutta relationship ) तक रही थीं और उसमें सामने वाले का नेचर काफी ज्यादा अग्रेसिव टाइप का था. खत्म होने से पहले दोनों के बीच काफी मारपीट भी हुई हालांकि टीना ने किसी का नाम नहीं लिया.

टीना दत्ता ने बताया कि शालीन का नेचर भी कुछ ऐसा ही है जैसे ही वह दोनों बात करने की कोशिश करते हैं शालीन धीरे-धीरे एग्रेसिव होता जाता है. सृजिता और प्रियंका के बाद टीना ने यह बात शालीन को भी बताई. टीना ने उनको कहा कि उनका नेचर उन्हें अपने पास्ट रिलेशनशिप का ध्यान दिला देता है. उन्होंने इस बार शालीन को साफ मना कर दिया कि वह इस रिश्ते में बिल्कुल नहीं रह सकतीं.

आपको बता दें पहले टीना दत्ता डायरेक्टर महेश कुमार जायसवाल ( mahesh kumar jaiswal ) के साथ काफी समय तक रिलेशनशिप में रही थीं. उसके बाद वह परेश मेहता ( paresh mehta ) के साथ रिश्ते में रहीं. जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. उस एपिसोड में आप साफ़ देख सकते हैं कि टीना रिलेशनशिप की बातें करते-करते काफी भावुक भी हो गयी थीं.

Read More : 

दिखने में काफी खूबसूरत हैं संजय कपूर की पत्नी, खूबसूरती के मामले में करीना कपूर को करती है फेल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *