दिखने में काफी खूबसूरत हैं संजय कपूर की पत्नी, खूबसूरती के मामले में करीना कपूर को करती है फेल

Muskan Baslas
3 Min Read

Karishma Kapoor Ex Husband Sanjay Kapoor : यूं तो बिजनेसमैन संजय कपूर की शादी कपूर खानदान की लाडली बेटी करिश्मा कपूर ( karishma kapoor married with sanjay kapoor ) से हुई थी. लेकिन करिश्मा कपूर को वह जिंदगी कभी समझ नहीं आई. करिश्मा, संजय से लगभग 6 साल पहले ही अलग हो गई थीं लेकिन हाल ही में संजय कपूर ने फिर से दूसरी शादी कर ली है. उनकी पत्नी का नाम प्रिया सचदेव है. प्रिया सचदेव, करिश्मा कपूर से भी ज्यादा खूबसूरत है.

साल 2016 में करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक पूरी तरीके से हो गया. उसके बाद संजय कपूर ने एक मॉडल से शादी ( sanjay kapoor second marriage ) कर ली आपको बता दें यह मॉडल भी पहले से ही तलाकशुदा थी.

इस मॉडल का नाम प्रिया सचदेव ( sanjay kapoor second wife priya sachdev )  है जो खूबसूरती के मामले में करीना कपूर को भी टक्कर देने की हिम्मत रखती है. आपको बता दें कि प्रिया सचदेवा काफी ज्यादा लिटरेट हैं. उन्होंने फॉरेन यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई है और आपको बता दें कि मॉडलिंग करने से पहले उन्होंने बैंकिंग एनालिस्ट के तौर पर भी काम किया हुआ है.

इतना ही नहीं कुछ पंजाबी एल्बम में भी प्रिया सचदेव काम कर चुकी है. वह कई म्यूजिक एल्बम में दिखाई दे चुकी हैं. फिल्म “नील एंड निक्की” में भी प्रिया सचदेव ने भी काफी अच्छा रोल किया था. उनके साथ साथ इस फिल्म में तनीषा मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ( tanisha mukhrjee and aditya chopra )  भी थीं.

प्रिया सचदेव, करीना कपूर के साथ भी काम कर चुकी हैं. इसके साथ वह साथ फैशन डिज़ाइनर भी हैं. कई शहरों में उनके बुटीक पहले से ही मौजूद थे. संजय कपूर से पहले प्रिया सचदेव की शादी विक्रम चटवाल से हुई थी. उनकी उस शादी से एक बेटी थी जिसका नाम सफाइरा था. वहीं दूसरी ओर संजय कपूर का एक बेटा भी है.

Read More : 

रानी मुखर्जी के परिवार से जुड़ी कुछ रोचक बातें, जो आपको भी जाननी चाहिए

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *