Ratan Raajputh on increasing suicide rate: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली फेमस टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (TV actress Ratan Raajputh) टेलीवुड इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। आखिरी बार संतोषी मां – सुनिए व्रत कथाएं में देवी उष्मा के रोल में नजर आई एक्ट्रेस व्लॉग (Ratan Raajputh vlog) के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ के अपडेट शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस तनिशा शर्मा सुसाइड केस के बाद रतन (Ratan Raajputh tv shows) ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रतन ने फैंस के साथ अपनी दिल की बात शेयर करते हुए ग्लैमर वर्ल्ड के लोगों की सुसाइड (Ratan Rajput told the truth of glamor world) का सही रीजन बताया है।
बिग बॉस सीजन 7 की कंटेस्टेंट रह चुकी रतन राजपूत (Ratan Raajputh instagram) ने हाल ही में अपने वीडियो में शोबिज की सच्चाई यों को उजागर किया है। रतन ने बताया है कि आखिर अब क्यों इंडस्ट्री के मौजूदा हालातों पर बात करना बेहद जरूरी हो चुका है। रतन ने यह भी कहा कि कई बार लोग यह कहते हैं कि पुरुषों को तो सुसाइड नहीं करना चाहिए था लेकिन क्या उन्हें यह सवाल किया जाता है कि अचानक से उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठा लिया। ऐसी कौन सी वजह थी जो वह सुसाइड करने पर मजबूर हो गए।
इसी वीडियो में रतन ने यह भी कहा है कि इन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ी हाई क्लास इंडस्ट्री कहा जाता है। इस हाई सोसाइटी में छोटे से गांव से आने वाले लोग भी स्टार बन कर दुनिया भर में मशहूर हो जाते हैं। लेकिन सोचने वाली बात यह भी है कि सबसे ज्यादा सुसाइड के मामले हाई सोसाइटी में ही होते हैं। हाई सोसाइटी (Ratan Raajputh on increasing suicide rate) में छोटे-छोटे लोग आकर चमक तो जाते हैं लेकिन अंदर से वह परेशान भी रहते हैं। लो क्लास में खुलापन शामिल होता है, वो लड़ेंगे, भिड़ेंगे लेकिन अपने काम पर फोकस करते रहेंगे।
बढ़ते जा रहे सुसाइड के मामलों पर बात करते हुए रतन (Ratan Raajputh on increasing suicide rate) ने कहा कि,” अक्सर हाई क्लास सोसाइटी की चकाचौंध के चक्कर में ही लोग सुसाइड करते हैं और हमेशा यह मामले बढ़ते ही जाते हैं। ग्लैमर इंडस्ट्री में जिन लोगों के पास पैसे नहीं होते हैं उन्हें भी मीडिया को दिखाने के लिए पार्टी करनी ही पड़ती है। भले ही उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते हैं लेकिन उन्हें यह दिखाना पड़ता है कि मैं हाई क्लास हूं। मैंने खुद भी बहुत से ऐसे लोगों को ऊपर से नीचे गिरते हुए गायब होते हुए देखा है।”
रतन राजपूत (Ratan Raajputh on increasing suicide rate) ने आगे कहा कि वह कभी भी इन सब चीजों का बोझ खुद पर नहीं आने देतीं। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को भी किसी चीज का लोड न लेने को कहा है.