कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर चल रहे हैं और इस यात्रा के दौरान वह पूरे भारत का भ्रमण कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी इस समय पंजाब में है. इससे पहले राहुल गांधी चर्चा में थे क्योंकि वह इस कड़ाके की ठंड में भी टीशर्ट पहनकर यात्रा कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में राहुल गांधी की एक और तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.
राहुल गांधी के साथ इस तस्वीर में पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नेता अमरिंदर सिंह और राजा वारिंग को भी आप देख सकते है. लेकिन इस तस्वीर में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में भी टीशर्ट पहने हुए नंगे पांव चल रहे हैं. उनके साथ अमरेंद्र सिंह और राजा वारिंग भी नंगे पाँव है. लेकिन पंजाब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं चरणजीत सिंह चन्नी ने पैरों में चप्पल पहन रखी है.
मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल गांधी को नंगे पांव चलते देखा गया
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ये तस्वीर उस समय की है, जब वे सरहिंद बस्सी पठाना रोड पर शेख अहमद अल फारुकी अल सरहिंदी दरगाह के लिए रौजा शरीफ का दौरा कर रहे थे. मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल गांधी को नंगे पांव चलते देखा गया तो दूसरे तरफ बाकी नेताओं ने चप्पल जूते पहन रखे थे. उस समय तापमान 4 डिग्री सेल्सियस था.
आप लोगों को बता दें कि पंजाब के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब का बठिंडा यहाँ सबसे ठंडा इलाका बताया जा रहा है, जहां पर तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस है. इससे पहले राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मध्यप्रदेश में ‘फटे हुए कपड़े पहने कांप रही तीन लड़कियों’ से मिलने के बाद मैंने यात्रा के समय केवल एक. टीशर्ट पहनने का फैसला किया है.
केरल में था गर्मी और उमस का माहौल
इसके आगे राहुल गांधी ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं इतनी ठंड में आपको सर्दी नहीं लगती क्या? तो मैं इस बात का जवाब देना चाहता हूं कि जब मैंने यात्रा शुरू की उस समय केरल में गर्मी और उमस का माहौल था. लेकिन जब हम मध्यप्रदेश में आए तो यहां पर थोड़ी ठंड पढ़ना शुरू हो गई थी.
इसके आगे उन्होंने कहा कि, “एक दिन फटे कपड़े पहने हुए 3 गरीब लड़कियां मेरे पास आई… मैंने जब उन्हें हाथ लगाया तो वह ठंड से कांप रही थी, क्योंकि उनके पास सर्दी से बचने के कपड़े नहीं थे. उस दिन मैंने सिर्फ एक टीशर्ट पहनने का फैसला किया.” ये बात उन्होंने अम्बाला सभा के दौरान कही थी.