दोस्तों भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान दुनिया में भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। शाहरुख खान अपनी फिल्मों में किए गए एक्शन, रोमांस और एक्टिंग की वजह से पूरी दुनिया में जाने जाने वाले मोस्ट फेवरेट एक्टर है। शाहरुख एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी है। उनके फैंस उन्हें ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’, ‘बादशाह खान’, ‘किंग खान’ और ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से बुलाते हैं। वह भारत के बाहर भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है और सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाले भारतीय एक्टर भी हैं। लॉस एंजेलिस टाइम्स के अनुसार शाहरुख खान दुनिया के सबसे सहित मूवी स्टार और एक रिपोर्ट के अनुसार वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर भी है।
पेशावर पाकिस्तान के मीर ताज मोहम्मद खान और लतीफ फातिमा के बेटे शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था। शाहरुख के पिता पठानी हैं और उनकी माता हैदराबाद की रहने वाली है। इसकी जानकारी खुद शाहरुख ने एक बार ट्विटर के माध्यम से दी थी। शाहरुख की एक बहन भी है, जिनका नाम शहनाज लालारुख है। शाहरुख खान अपनी बहन के साथ मुंबई में ही रहते हैं। शाहरुख की पत्नी का नाम गौरी खान है जो कि हिंदू है।
शाहरुख खान ने यहां से की पढ़ाई
शाहरुख खान ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के ही सैंट कोलंबस स्कूल से शुरू की थी, लेकिन बाद में हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया। वही पर शाहरुख ने अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम किया, जिसमे उनकी मदद उनके गुरु थिएटर निर्देशक बैरी जॉन्स ने की। उनके सानिध्य में रहकर शाहरुख लगातार एक्टिंग की प्रैक्टिस करते रहे। जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया। लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग में ही अपने कैरियर को बढ़ाया।
शाहरुख खान ने एक टीवी एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाई और दिल दरिया, सर्कस और फौजी जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया। ‘दीवाना’ फिल्म शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की और उभरते हुए एक्टर के रूप में उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड मिला। उसके बाद में उन्होंने काफी सुपरहिट फिल्में दी, जैसे डर, कभी हां कभी ना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करन अर्जुन आदि। इनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट न खत्म होने वाली है।
शाहरुख खान ने हिंदू पंजाबी परिवार की गौरी से शादी की और हमेशा उनको प्यार किया उनके अलावा उनका किसी और से कोई अफेयर नहीं रहा और ना ही कोई दूसरी शादी की। इस समय गौरी खान और शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं जो कि आर्यन खान, सुहाना और अबराम है। शाहरुख अपनी शानदार एक्टिंग और सबसे अच्छे व्यवहार के लिए काफी पॉपुलर है। दुनिया की हर उम्र के लोग उनके फैन हैं।