हर एक्ट्रेस अपने अलग अलग लुक को फ्लॉन्ट करने की पूरी कोशिश करते हैं। बॉलीवुड मैं एक्ट्रेस हमेशा डिजाइनर कपड़ों और मेकअप के साथ नजर आती है। बहुत कम ही ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों हैं जिन्होंने नो मेकअप या कैज़ुअल गेटअप को अपनाया हो। हाल ही में ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक नामी हिरोइन को नो मेकअप लुक में देखा गया। इस हीरोइन के नो मेकअप लुक को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा होने लगी। बता दें यह और कोई नहीं बल्कि लुका छुप्पी स्टार कृति सेनन की बात कर रहे है।
हाल ही में कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए अपनी एक तस्वीर लोगों के साथ शेयर की है। यह तस्वीर इंस्टाग्राम पे आते ही चर्चा का विषय बन गई। इस तस्वीर में कृति को बिना किसी हेवी मेकअप में देखा जा सकता है। वह इस फोटो में बेहद सिंपल और काफी अलग नजर आ रही है। इस फोटो को देखकर कई नेटिजंस इनकी तारीफ भी कर रहे हैं। तस्वीर की बात करें तो इस तस्वीर में कृति ने अपने बाल खुले रखे हैं और एक साधारण सा टॉप पहना हुआ है।
अपने सिम्पल लुक से सबको मदहोश करने वाली कृति की तस्वीर ने उनके फैन्स के होश ही उड़ा रखे है।कृति के फैन्स को उनका नो मेकअप लुक बेहद पसंद आया। वही कई नेटिजंस ने उनके नो मेकअप लुक की काफी तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह मेकअप के बिना कहर ढा रही है। वहीं कई लोगों को कृति सैनन सिंपल अंदाज में पहचाननी नहीं गयी। इस वर्क फ्रेंड की बात करें तो हाल ही में कृति सेनॉन वरुण धवन के साथ फ़िल्म भेड़िया में नजर आई थी।कृति फ़िल्म आदिपुरूष में प्रभास और सैफ अली खान के साथ भी नजर आने वाली है।
View this post on Instagram