दोस्तों बॉलीवुड जगत में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में ही हुआ था और उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और माता का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन फिल्म निर्माता थे और उनके अंकल नासिर हुसैन फिल्म निर्माता और निर्देशक के। आमिर खान के एक और भाई है जिसका नाम फैजल खान है जबकि आमिर खान की बहनों का नाम फरहत खान और निखत खान है। आज हम किस आर्टिकल के जरिए आमिर खान के बाकी और पहलुओं पर बात करेंगे।
जैसा कि आमिर खान एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखते थे अपनी पढ़ाई भी काफी अच्छी की है। उन्होंने अपनी पढ़ाई की शुरुआत जे. बी. पेटिट स्कूल से की थी और आठवीं तक वे सेंट एनी हाई स्कूल में पढ़ने गए थे। 9वी और दसवीं को पढ़ाई उन्होंने बॉम्बे स्कोटिस स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई नासरी मुंजी कॉलेज से पूरी की।
आमिर खान ने एक से ज्यादा शादी की है
शादी के मामले में आमिर खान ने एक से ज्यादा शादी की है उन्होंने पहली शादी रीना दत्ता से की थी और उनके साथ आमिर खान के दो बच्चे भी हैं जिनमें लड़की का नाम ईरा और लड़के का नाम जुनैद है। रीना दत्ता से उन्होंने बाद में तलाक ले लिया था और किरण राव से शादी कर ली थी जिनके आजाद राव खान नाम के एक लड़के ने 5 दिसंबर 2011 को जन्म लिया। किरण राव से भी उनका संबंध 10 साल तक चला और बाद में 3 जुलाई 2021 को उन्होंने सोशल मीडिया पर यह बता दिया कि वे किरण राव से तलाक ले रहे हैं।
जैसे कि उनका परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ था तो उन्होंने भी अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता बताने का ठान लिया और उन्होंने क़यामत से क़यामत तक फिल्म से शुरुआत की जो की हिट साबित हुई। इसके बाद में तो उन्होंने हिट फिल्मों की झड़ी ही लगा दी। जिनमें काफी ऐसी फिल्में है जो बार-बार देखने का मन करता है।
इंडस्ट्री में जाना जाता है मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से
आमिर खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है क्योंकि वह अपनी फिल्म बनाने के लिए काफी समय लेते हैं और पूरी रिसर्च करके अपना 200% उसमें देते हैं। उन्होंने कयामत से कयामत के बाद में दिल, दिल है कि मानता नहीं, अंदाज अपना अपना, राजा हिंदुस्तानी, सरफरोश, रंग दे बसंती, तारे जमीन पर, 3 ईडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल जैसी काफी सुपरहिट फिल्में दी है।
आमिर खान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम है और भारत के अलावा विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी है। भारत के अलावा सबसे ज्यादा उन्हें चीन में पसंद किया जाता है। जिसके लिए चीनी सरकार द्वारा उन्हें नेशनल ट्रीजर ऑफ इंडिया के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। भारत सरकार ने भी उन्हें 2003 में पद्मश्री 2010 में पदम भूषण और 2013 में मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है। टीवी पर उन्होंने सत्यमेव जयते नामक एक सुपरहिट शो भी किया हुआ है।