बॉलीवुड की मस्तानी का नाम से मशहूर दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती है. इन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर इतनी बड़ी पहचान बनाई है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी है. लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए वह फिल्मी दुनिया से जुड़ गई.
वर्तमान में वह अपने एक गाने के कारण वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन उनके आलोचकों से ज्यादा उनके चाहने वाले इस दुनिया में मौजूद है. आज वह अपनी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल के दम पर इतनी बड़ी पहचान बना चुकी है. उन्हें तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया जा चुका है. आज हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताने जा रहे हैं.
जन्म स्थान और जानकारी
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण का जन्म कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था. अभिनेत्री के पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है जो फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके है. दीपिका पादुकोण की माँ का नाम उज्जवला है. इसके अलावा उनकी छोटी बहन है जिसका नाम अनीशा पादुकोण है.
शिक्षा
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शुरुआत की पढ़ाई बेंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल से की है. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने माउंट कैमरल कॉलेज में एडमिशन ले लिया. इसके बाद उन्होंने समाजशास्त्र में बीए की डिग्री हासिल करने के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने की चाह ने अधूरा ही रख दिया और उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी.
शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह से 14 नवंबर 2018 को शादी की थी. हाल ही में कुछ समय पहले इन दोनों के बीच अनबन की खबरें की भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. लेकिन यह कपल खुशहाली से अपना शादीशुदा जीवन जी रहा है.
करियर
दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और इसे भारत के साथ साथ ही विदेशों में भी काफी ज्यादा प्यार मिला. दीपिका पादुकोण अपनी पहली फिल्म से ही हिट साबित हो गई थी और उन्हें आगे फिल्मों में काम मिल गया. इस फिल्म के लिए उन्हें नवोदित अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला.
लेकिन कुछ फिल्मों को सफलता न मिलने के बाद भी दीपिका के पैर लड़खड़ा या नहीं और ‘कॉकटेल’ फिल्म से उन्होंने दोबारा अपने करियर की उड़ान भरी. इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें आलोचकों और फैंस दोनों का प्यार मिला. इसके बाद वो है बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में कर चुकी है जो सुपरहिट साबित हो चुकी हैं और वह एक सफल अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं. इनकी फिल्मों की लिस्ट में ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, रेस 2, बाजीराव मस्तानी गोलियों की रासलीला : रामलीला, पद्मावत आदि शामिल है.