टेलीविजन जगत का रियलिटी शो शार्क टैंक अपने दूसरे सीजन के साथ दोबारा दस्तक दे चुका है. इस शो की जज विनीता सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है. वह करोड़ों का बिजनेस संभालती हैं और देश की सबसे सफल बिजनेस पर्सन में से एक है. इसके अलावा विनीतासिंह को अपनी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. ‘शुगर कॉस्मेटिक’ की मालकिन विनीता सिंह की फिटनेस का राज आज हम आपको बताने वाले हैं.
साल 2015 में अपनी कंपनी शुगर कॉस्मेटिक्स को शुरू करने वाली विनीता सिंह को अपने रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ से इंडस्ट्री के दर्शकों के बीच प्यार पाने और पहचान पाने का मौका मिला. जनवरी 2023 से शार्क टैंक के दूसरे सीजन में विनीता सिंह आप सभी को दिखाई देने वाली है.
विनीता सिंह एक सफल बिजनेसवुमन होने के साथ ही एक बिजनेस फ़्रीक भी हैं जो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती है. सूत्रों के अनुसार उनका स्टैमिना और फिटनेस भी जबरदस्त बताया जाता है. 23 साल की उम्र में आई आई एम अहमदाबाद में पढ़ाई करते वक्त विनीता सिंह को फिटनेस को लेकर रूचि पैदा हुई.
विनीता सिंह ने मुंबई के मैराथन में दौड़ लगाने का किया निश्चय
अपनी जिंदगी में कभी ना दौड़ने वाली विनीता सिंह ने मुंबई के मैराथन में दौड़ लगाने का निश्चय किया. इसके बाद 42 किलोमीटर की मैराथन में इन्होंने अपना नाम लिखवा दिया. इस मैराथन दौड़ से इन्हें काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिला और उन्होंने एक रनर बनने का फैसला कर लिया.
20 बार मैराथन दौड़ चुकी विनीता सिंह ने कई बार ट्रॉयथलॉन में भी भाग लिया है. साल 2017 में ऑस्ट्रिया में हुए ट्रॉयथलॉन में इन्हे 3.8 किमी स्विमिंग, 180 किमी साईकिल राइड और 42 किमी पुल मैराथन भागना था.
इसके अलावा साल 2012 से साल 2014 तक 89 किलोमीटर की कामरेड मैराथन का हिस्सा रही है. इसके साथ ही कोरोना के समय भी इन्होंने अपनी फिटनेस का पूरी तरह ध्यान रखा. उस समय विनीता सिंह किकबॉक्सिंग, तबाबा और वेट लिफ्टिंग किया करती थी.
2 बच्चों की मां है विनीता सिंह
2 बच्चों की मां बन चुकी विनीता सिंह ने साल 2011 में अपने कॉलेज के ही साथी कौशिक मुखर्जी से शादी की थी. लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर कोई उन्हें दो बच्चों की मां नहीं बता सकता. इनके बच्चों का नाम विक्रांत मुखर्जी और रणवीर मुखर्जी है.
विनीता सिंह ने अपनी फिटनेस का राज बताते हुए कहा कि वह अपने डेली रूटीन को हमेशा फॉलो करती है. वह अपना दिन वर्कआउट से ही शुरु करती है सुबह उठते ही रनिंग, फिर स्विमिंग और फिर साइकिलिंग भी करती हैं. उन्हें बैडमिंटन खेलना काफी पसंद है. स्कूल और कॉलेज के समय उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है.