Shark Tank India Season 2 : जब इंडिया में शार्क टैंक ( Shark Tank India Season 2 ) लॉन्च किया गया था. तब लोगों को लगा कि यह अजीब शो किसको पसंद आएगा लेकिन धीरे-धीरे इस शो ने इंडिया में अपना वर्चस्व स्थापित कर दिया. इतना ही नहीं अब इस शो का दूसरा सीजन भी आ चुका है जो आज भी लोगों की किस्मत चमका रहा है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर गणेश बालाकृष्णनन ( Ganesh Balkrishnan ) की काफी चर्चा हो रही थी दरअसल गणेश बालाकृष्णन शार्क में एक एंटरप्रेन्योर ( Ganesh Balkrishnan as an enterpreneur ) के तौर पर आए थे. उनकी कहानी ने दर्शकों को रुला दिया. मात्र 48 घंटों में बालाकृष्णन की किस्मत ही बदल गयी. उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि उन्हें एक ऐसा रास्ता मिल जाएगा कि वह अपने डूबते हुए बिजनेस को बचा लेंगे.
बालकृष्णनन की चमकी किस्मत
आपको बता दें कि शार्क में दिन गणेश बालाकृष्णन को इनवेस्टमेंट नहीं मिला था. किसी भी जज ने उन पर किसी भी तरीके का इन्वेस्ट नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया ने उनको काफी सपोर्ट किया. बालाकृष्णन आईआईटी और आईआईएम ( IIT & IIM ) के स्टूडेंट भी रह चुके हैं लेकिन उनकी कहानी लोगों को रुला देने वाली थी.
उन्होंने शार्क टैंक के सेट पर बताया कि उनका बिजनेस रातों-रात बंद होने की कगार पर है बीते महीने उन्होंने फ्लैट हेड शूज ( flathead shoes ) नाम की एक कंपनी को ओपन किया था. उनका काम बहुत ज्यादा अच्छा चल सकता था लेकिन कोविड-19 से सब कुछ तबाह हो गया. हालांकि बिजनेस को बचाने के लिए उन्होंने कई लाखों रुपए कर्जा लगा दिए.
मांगने आए थे फंडिंग
गणेश बालाकृष्णन को केवल फंडिंग की जरूरत थी. वह चाहते थे कि वह अपना सपना पूरा करें जिसके लिए उन्हें पैसे की काफी ज्यादा आवश्यकता थी. उनकी यह कहानी सुनकर जज भी काफी इमोशनल हुए और देखते ही देखते गणेश बालाकृष्णन सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बन गए. महज 48 घंटों के अंदर गणेश बालाकृष्णन की सारी इन्वेंटरी बिक चुकी थी.
बालाकृष्णन ने लिंक्डइन ( linkdin ) पर लोगों के साथ यह न्यूज़ शेयर भी की और उनका धन्यवाद किया. आज यह हालत है कि लोगों को उनकी साइट पर शूज तक नहीं मिल रहे. प्रोडक्ट रिलीज होते ही तुरंत आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है.
अनुपम मित्तल ने की जॉब ऑफर
इंडिया के 1 शार्क अनुपम मित्तल ( anupam mittal in shark tank india ) ने गणेश बालाकृष्णन को उनकी हालत को देखते हुए एक जॉब तक ऑफर की थी.
लेकिन गणेश ने उस जॉब को करने से लिए साफ मना कर दिया वहीं दूसरी ओर पियूष बंसल और विनीता सिंह ( piyush bansal and vinita singh ) ने उन्हें पूरे 80 लाख की फंडिंग भी ऑफर की लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका बिजनेस चलेगा. शार्क इंडिया पर के सेट पर आना उनकी किस्मत के चमकने जैसा था. इस सेट ने उनके जीवन के नुकसान की बहुत हद तक भरपाई कर दी. महज 48 घंटे में उनकी उम्मीदों ने कमाल कर दिखाया. गणेश की कहानी आज सभी को प्रेरित करती है.
Read More :
कौन है यह 53 साल का जस्ट सुल ( Just Sul ) जो बताता है अब्दु को अपना बेस्ट फ्रेंड